Wednesday, January 8, 2014

महिला ने पहले बैंककर्मी, फ‌िर पुलिसवालों को पीटा

Lady fight with bank employee and policemen
एनआईटी थाना क्षेत्र स्थित निजी बैंक की शाखा में मंगलवार को एक महिला व उसके जानकार ने पुलिसकर्मियों व बैंककर्मियों के साथ मारपीट की।

इससे पूरे बैंक में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। बैंक मैनेजर आशीष बजाज की शिकायत पर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि बैंक से सीसीटीवी फुटेज मांगी गई है। उसकी रिकॉर्डिंग देखने के बाद मामला पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगा।

बैंक के मैनेजर ने पुलिस को बताया है कि मंगलवार सुबह करीब 11 बजे जवाहर कॉलोनी निवासी मोनिका भाटिया और उसका जानकार मनदीप बैंक में आए। मोनिका ने बैंक से एक पॉलिसी ली हुई है।

इस पॉलिसी को लेकर उसकी बैंककर्मी से झड़प हो गई। थोड़ी ही देर में महिला ने बैंककर्मी से हाथापाई शुरू कर दी। उन्होंने बैंक के शीशे भी तोड़ दिए।

बैंक के बाहर ड्यूटी पर बैठे पुरुष व महिला पुलिसकर्मी ने जब महिला को समझाने की कोशिश की तो आरोपी महिला ने उन पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया।

यह नजारा देखकर बैंक में मौजूद लोग सहम गए। वहीं बैंक स्टाफ ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते तुरंत अपना कैश हाई सिक्योरिटी वैन में ट्रांसफर कर दिया। थोड़ी ही देर में एनआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मोनिका भाटिया व मनदीप को हिरासत में ले लिया।

एनआईटी थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि बैंक मैनेजर की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं बैंक से सीसीटीवी फुटेज मांगी गई है। इस फुटेज को देखने के बाद सारा मामला स्पष्ट हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment