Wednesday, January 8, 2014

मोदी के करीबी के नाम पर फर्जी अकाउंट

Fake Twitter Facebook accounts misrepresenting my views says Shah
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी और भाजपा महासचिव अमित शाह के नाम पर ट्विटर और फेसबुक पर कई फर्जी अकाउंट खुले हुए हैं।

इन फर्जी अकाउंट से परेशान शाह को मंगलवार को एक बयान जारी कर अपने वास्तविक अकाउंट के बारे में लोगों को बताना पड़ा।

पढ़ें, NRI में भी केजरीवाल हिट, मोदी-राहुल को पछाड़ा

अपने बयान में शाह ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर केवल आधिकारिक अकाउंट के जरिए ही अपने विचार व्यक्त करते हैं।

उन्होंने बताया कि ट्विटर पर उनका असली अकाउंट @amitshahoffice और फेसबुक पर https://www.facebook.com/AmitShah.Official हैं। इन दोनों अकाउंट का ही वह इस्तेमाल करते हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि उनके नाम पर सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने फर्जी अकाउंट खोल रखे हैं, जिनके जरिए गलत सूचना और जानकारियां दी जा रही हैं।

ट्विटर या फेसबुक पर उनके आधिकारिक अकाउंट के अलावा यदि किसी अन्य अकाउंट से कोई विचार, बयान या जानकारी साझा की जा रही है तो उसके लिए न तो वह जिम्मेदार हैं और न ही उनकी पार्टी भाजपा।

इससे पहले राज्यसभा में भाजपा नेता अरुण जेटली के नाम पर फर्जी ट्विटर अकाउंट खोलने का मामला सामने आया था।

No comments:

Post a Comment