Wednesday, January 8, 2014

जांबाज बेटी के जज्बे की मुरीद हुई दु‌निया

save girl child story od rishikesh
ऋषिकेश में गंगा की तेज धारा में बह गए बुजुर्ग को बचाने वाली जांबाज बेटी को अमर उजाला कार्यालय में सम्मानित किया।

सांसद तरुण विजय ने किया सम्मानित
बुधवार को सांसद तरुण विजय ने अंजू (20) को मां नंदा देवी का चित्र भेंट किया। इसके साथ शाल, नारियल और 5100 रुपए भी सांसद ने अंजू को भेंट किए। सांसद तरुण विजय ने कहा कि अंजू मां नंदा देवी का ही एक रूप है।

पढ़ें, बच्ची को कपड़े बदलते देख 'बाप' ने पार की सारी हदें...

सारी बेटियां देवी की प्रतिमूर्ति हैं। हमारी बेटियां ही समाज को बचाएंगी। हमें अपनी बेटियों पर नाज होना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने अमर उजाला के अभियान 'बेटी ही बचाएगी' की तारीफ की।

सैकड़ों ने लिया संकल्प, बेटी को बचाएंगे
अमर उजाला की 'बेटी ही बचाएगी' मुहिम की रुड़कीवासियों ने जमकर सराहना की है। साथ ही सैकड़ों लोगों ने शपथपत्र भरकर इस मुहिम में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

पढ़ें, 'आप' के हुए पांडे जी

'बेटी ही बचाएगी' का संदेश घर-घर तक पहुंचाने के लिए अमर उजाला की टीम प्रसार वाहन के साथ मंगलवार को रुड़की पहुंची। टीम में शामिल सदस्यों ने पहले बीएसएम तिराहे के समीप लोगों को मुहिम की जानकारी दी। यहां कई लोगों ने 'बेटी ही बचाएगी' मुहिम में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए शपथपत्र भरे।

पढ़ें, केदारनाथ में टूटी सालों से चल रही 'परंपरा'

साथ ही इस मुहिम की सराहना की। बीएसएम पीजी कालेज के छात्र-छात्राओं ने भी मुहिम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने शपथपत्र भरकर बेटी बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही। वरिष्ठ अधिवक्ता ममतेश शर्मा ने अमर उजाला की इस मुहिम को अच्छी पहल बताया और शपथपत्र भरकर संकल्प लिया।

पढ़ें, बुलंदियों के फलक पर छाई हैं ये बेटियां

शैलेंद्र पंत ने भी शपथपत्र भरकर मुहिम में सहयोग करने की बात कही। छात्र प्रवीण गुर्जर ने अपने दर्जनों साथियों के साथ बेटी बचाव का संकल्प लेकर शपथपत्र भरा। प्रसार वाहन इसके बाद शहर में सिविल लाइन, मेनबाजार, रामपुर तिराहा, रामनगर, बीटीगंज, हरिद्वार रोड, बस अड्डा आदर्श नगर, सोलानी पुरम, रेलवे रोड पहुंचा।

यहां भी लोगों ने मुहिम के जरिये समाज को जागरूक करने का संकल्प लेते हुए शपथपत्र भरे।

सरकार भी उठाए सख्त कदम
अमर उजाला की मुहिम से प्रेरित लोगों का कहना है कि सरकार को भी इस मसले पर ध्यान देना चाहिए। ऐसे नर्सिंग होम पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जो गर्भपात कराते हैं। संदीप अग्रवाल ने कहा कि ऐसे नर्सिंग होम को चिह्नित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

राजेश शर्मा का कहना था कि जागरूकता के साथ-साथ बेटी बचाव में सख्ती भी जरूरी है। सरकार को इस ओर सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


No comments:

Post a Comment