Wednesday, January 8, 2014

AAP की शोलेः 'बेटा मत खेल, वरना राखी आ जाएगी...!'

AAP की शोलेः 'बेटा मत खेल, वरना राखी आ जाएगी...!'

फिल्मी डायलॉग पर खूब लगे ठहाके!

फिल्मी डायलॉग पर खूब लगे ठहाके!

मंगलवार को संपन्न हुए दिल्ली विधानसभा के आखिरी सत्र में तंज कसे गए, राजनीतिक चुहलबाजी हुई और खेल-खेल में सीख देने की कोशिश भी हुई।

कई साल में ऐस पहली बार हुआ कि भाजपा और कांग्रेसी नेताओं की राह एक होती दिखी, लेकिन ऐसा सिर्फ तब हुआ जब अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली सरकार की आलोचना की बात आई।

इसके अलावा आम आदमी पार्टी के मंत्री और विधायक सत्र के दौरान शांत रहे। लेकिन उनकी सरकार को समर्थन दे रही कांग्रेस के नेताओं ने भी बातों-बातों में हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ा। आइए जानें दिल्ली विधानसभा में शोले फिल्म के डायलॉग कैसे गूंजे।
1 of 6

No comments:

Post a Comment