Wednesday, January 8, 2014

सैफई पर मेहरबान अखिलेश, अब तक दिए 334 करोड़

akhilesh alloted 334 crore for saifai
यूपी के सीएम अखिलेश यादव की निगाहें अपने गांव सैफई पर बहुत मेहरबान हैं। सरकार बनने के बाद से अब तक वे सैफई को 334 करोड़ की सौगात दे चुके हैं जबकि यूपी के हजारों गांव अभी भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।

आपको बता दें कि सीएम का ये गांव सैफई, इटावा जिले का हिस्सा है और जसवंत नगर विधानसभा सीट व मैनपुरी लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है। गांव की जनसंख्या मात्र 7,141 है।

मुलायम सिंह यादव खुद मैनपुरी से सांसद हैं जबकि शिवपाल यादव जसवंत नगर से विधायक हैं।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सैफई में पांच करोड़ रुपये की लागत से एक स्पोर्ट्स कॉलेज बनाए जाने की योजना है।

यह कक्षा छह से कक्षा 12 तक के लड़कों के लिए होगा जो 71.25 एकड़ में बनाया जाएगा। इसमें एक हॉस्टल भी होगा, एथलेटिक ट्रैक होगा, स्वीमिंग पूल होगा, फुटबॉल, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल के कोर्ट होंगे, साथ ही एक इनडोर हॉल और एक मल्टी-पर्पस हॉल भी होगा।

3.11 करोड़ की लागत से एक टूरिज़्म कॉम्पलेक्स बनाए जाने की योजना है।

42 करोड़ रुपये की लागत से एक ट्रॉमा और बर्न सेंटर बनाया जा रहा है। इस सेंटर के निर्माण की जिम्मेदारी पिछले साल उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को दी गई थी।

103.21 करोड़ रुपये की लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए स्विमिंग पूल्स बनाए जाना कैबिनेट द्वारा नवंबर 2012 में स्वीकृत किया गया था। इस कॉम्पलेक्स में एक प्रेक्टिस पूल, एक मेन पूल और एक डाईविंग पूल होगा। साथ ही इस कॉम्पलेक्स में एक प्रशासनिक ब्लॉक, एक जिम, एक वीआईपी गैलेरी और तैराकों के रहने के लिए भी जगह होगी। पिछले महीने ही यहां एक आईएएस अफसर की तैनाती की गई है।

चार करोड़ रुपये 2012 में सैफई हवाई पट्टी की लाइटों की रिपेयर और मेंटीनेंस के लिए पीडब्ल्यूडी को आवंटित किए गए थे। साथ ही 90 लाख रुपये हवाईपट्टी की चारदीवारी की मरम्मत के लिए दिए गए।

26 करोड़ रुपये की लागत से अपना बाजार बनाए जाने की योजना है। इसमें दुकानें, ऑफिस, कैफेटेरिया और किचन बनाए जाएंगे। ये किसानों के लिए एक लोकल मंडी की तरह होगा। इसको यूपी मंडी परिषद द्वारा बनाया जाना है।

150 करोड़ की लागत से सैफई और मैनपुरी के बीच दो लेन की सड़क को चार लेन का बनाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment