Wednesday, January 8, 2014

पुलिस में 622पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Recruitment in MP police
मध्य प्रदेश के गृह (पुलिस) विभाग में पुलिस के विभिन्न पदों पर कुल 622 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं।

इन पदों में सूबेदार के 94 पद, उप निरीक्षक (जिला पुलिस बल) के 353 पद, उप निरीक्षक (जिला पुलिस बल) महिला डेस्क के 47 पद, उप निरीक्षक (विशेष शाखा) के 15 पद, उप निरीक्षक (क्यू. डी.) के 04 पद, उप निरीक्षक (रेडियो) के 16 पद, उप निरीक्षक (अंगुली चिन्ह) के 31 पद, उप निरीक्षक (प्लाटून कमांडर) के 62 पद शामिल हैं।

इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता के तहत उम्मीदवार पदानुसार संबंधित विषय में स्नातक या समकक्ष हों।

इन पदों के लिए वेतनमान 9300-34800 रुपये तथा ग्रेड पे 3600 रुपये निर्धारित है।

इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के लिए आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2014 से की जाएगी।

परीक्षा शुल्क के तौर पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 700 रुपये तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 350 रुपये निर्धारित है।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी, 2014 निर्धारित है। इन पदों के लिए परीक्षा 9 मार्च, 2014 को आयोजित की जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार मध्य प्रदेश शासन की वेबसाइट http://mpinfo.org/MPinfoStatic/rojgar/2013/3012/vac01.asp एवं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए http://www.vyapam.nic.in/ या http://www.mponline.gov.in/portal/index.aspx?langid=en-US
पर लॉग ऑन करें।

No comments:

Post a Comment