
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया कि एनसीआर में रुके मेट्रो के सभी प्रोजेक्ट को तेजी मिलेगी।
मीडिया से बातचीत करते हुए अरविंद ने कहा कि आम आदमी के लिए परिवहन के साधनों में बढ़ोतरी उनका पहला लक्ष्य है। इसके अंतर्गत मेट्रो में तेजी से विस्तार किया जाएगा।
अरविंद के इस बयान के बाद दिलशाद गार्डन मेट्रो रूट के नया बस अड्डा तक विस्तार के रास्ते खुल गए हैं।
जीडीए अधिकारियों की मानें तो रूट की फंडिंग और डीएमआरसी के साथ हुई बातचीत में कुछ मुद्दे साफ नहीं हो सके हैं, जिसके चलते लगातार देरी हो रही है। माना जा रहा है कि वैशाली टू इंदिरापुरम और इंदिरापुरम टू नोएडा मेट्रो के निर्माण में भी तेजी आएगी।
मेट्रो आई तो 25 से अधिक कालोनियों को लाभ
दिलशाद गार्डन-नया बस अड्डा रूट के निर्माण के साथ ही साहिबाबाद की करीब 25 कालोनियां सीधे दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद से जुड़ जाएंगी।
ट्रांसपोर्ट नगर, शालीमार गार्डन, श्यामपार्क, श्यामपार्क एक्सटेंशन, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन, राजेंद्र नगर, लाजपत नगर, शहीदनगर, शहीद प्यारेलाल कालोनी, रामपार्क, सत्यम एंक्लेव, गिरधर एंक्लेव समेत सभी कालोनियों को मेट्रो का लाभ मिलेगा।
No comments:
Post a Comment