
ऊंची कीमतों पर मांग कमजोर रहने के चलते घरेलू सराफा बाजार में सोना करीब चार माह बाद पहली बार 30 हजार से नीचे आ गया।
घरेलू बाजार में सोने के भाव 275 रुपये गिरकर 29,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए। इससे पहले गत 14 अगस्त सोना इस स्तर पर था। हालांकि, औद्योगिक व सिक्का निर्माताओं की मांग तेज रहने से चांदी 310 रुपये मजबूत होकर 44,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
कारोबारियों का कहना है कि सोने की कीमतों में कमी की मुख्य वजह मांग में भारी कमी रही। भाव ऊंचे रहने से खुदरा ग्राहक बाजार से दूरी बनाए हुए हैं। क्रिसमस और नए वर्ष की छुट्टियों के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजारों से बुलियन को लेकर किसी तरह के संकेत नहीं है।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 और सोना 99.5 प्रत्येक के भाव में 275 रुपये की गिरावट आई और यह क्रमश: 29,900 और 29,700 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर रहे।
सोने की आठग्रामी गिन्नी 25,100 रुपये प्रति पर स्थिर रही। दूसरी ओर, चांदी के रुख में मजबूती देखी गई। चांदी हाजिर के भाव 310 रुपये ऊपर 44,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिके। जबकि चांदी साप्ताहिक आपूर्ति वायदा भाव 130 रुपये ऊपर 44,120 रुपये प्रति किलो पर बोला गया। चांदी सिक्का भाव लिवाली 84,000 और बिकवाली 85,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।
घरेलू बाजार में सोने के भाव 275 रुपये गिरकर 29,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए। इससे पहले गत 14 अगस्त सोना इस स्तर पर था। हालांकि, औद्योगिक व सिक्का निर्माताओं की मांग तेज रहने से चांदी 310 रुपये मजबूत होकर 44,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
कारोबारियों का कहना है कि सोने की कीमतों में कमी की मुख्य वजह मांग में भारी कमी रही। भाव ऊंचे रहने से खुदरा ग्राहक बाजार से दूरी बनाए हुए हैं। क्रिसमस और नए वर्ष की छुट्टियों के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजारों से बुलियन को लेकर किसी तरह के संकेत नहीं है।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 और सोना 99.5 प्रत्येक के भाव में 275 रुपये की गिरावट आई और यह क्रमश: 29,900 और 29,700 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर रहे।
सोने की आठग्रामी गिन्नी 25,100 रुपये प्रति पर स्थिर रही। दूसरी ओर, चांदी के रुख में मजबूती देखी गई। चांदी हाजिर के भाव 310 रुपये ऊपर 44,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिके। जबकि चांदी साप्ताहिक आपूर्ति वायदा भाव 130 रुपये ऊपर 44,120 रुपये प्रति किलो पर बोला गया। चांदी सिक्का भाव लिवाली 84,000 और बिकवाली 85,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।
No comments:
Post a Comment