
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे और अभिनेता अमिताभ बच्चन के पिछले दिनों मंच साझा करने और एक दूसरे की प्रशंसा करने के मामले को 'मैच फिक्सिंग' करार देते हुए दोनों को 'अवसरवादी' बताया है।
एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने बृहस्पतिवार को यहां पत्रकारों से कहा कि दोनों अवसरवादी हैं, दोनों ने मंच पर अच्छा अभिनय किया, देखकर साफ लग रहा था कि पूरा मैच फिक्स है।
उन्होंने कहा कि सिर्फ राज ठाकरे और अमिताभ बच्चन ही इस बात का जवाब दे सकते हैं कि इतने लंबे समय से दोनों के बीच दूरियां क्यों बनी हुई थी।
गौरतलब है कि इससे पहले सपा विधायक अबु आजमी भी राज ठाकरे के साथ मंच साझा करने के लिए अमिताभ की आलोचना कर चुके हैं।
आजमी ने अमिताभ पर उत्तर भारतीयों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें बिग बी को राज ठाकरे के साथ देखकर तकलीफ पहुंची थी।
एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने बृहस्पतिवार को यहां पत्रकारों से कहा कि दोनों अवसरवादी हैं, दोनों ने मंच पर अच्छा अभिनय किया, देखकर साफ लग रहा था कि पूरा मैच फिक्स है।
उन्होंने कहा कि सिर्फ राज ठाकरे और अमिताभ बच्चन ही इस बात का जवाब दे सकते हैं कि इतने लंबे समय से दोनों के बीच दूरियां क्यों बनी हुई थी।
गौरतलब है कि इससे पहले सपा विधायक अबु आजमी भी राज ठाकरे के साथ मंच साझा करने के लिए अमिताभ की आलोचना कर चुके हैं।
आजमी ने अमिताभ पर उत्तर भारतीयों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें बिग बी को राज ठाकरे के साथ देखकर तकलीफ पहुंची थी।
No comments:
Post a Comment