Friday, December 27, 2013

विधायकों को धमकी, AAP को वोट ना देना!

delhi cong mla's complaint, got threat against voting for kejriwal
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री शनिवार को शपथ लेने जा रहे हैं। तीन जनवरी तक बहुमत सिद्ध करना है। कांग्रेस विधायकों का बाहर से समर्थन है, लेकिन कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं और बड़े नेता बदल-बदलकर बयान दे रहे हैं।
आपकी बदूंक नहीं, आशीर्वाद चाहिए: केजरीवाल
इस बीच गुरुवार तड़के कांग्रेस के चार विधायकों के घर धमके कथित तौर पर आलाकमान के भेजे दूत ने इन्हें कहा है कि केजरीवाल सरकार के समर्थन में वोट न करें।
कांग्रेस विधायक देंगे समर्थन
हालांकि कांग्रेस विधायकों ने कहा है कि समर्थन को लेकर अटल हैं। आलाकमान की तरफ से ऐसा को आदेश नहीं मिला है कि समर्थन न करें।
विधायक चौधरी मतीन अहमद का कहना है कि रात को आए व्यक्ति की फोटो सीसीटीवी में कैद है। आने वाला व्यक्ति अपने को मलिक बता रहा था। उसने कहा है कि आलाकमान ने कहा है कि कुछ विधायक मिलकर आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट न करें।
देर रात आए ध्‍ामकाने
हालांकि जब मैंने पूछा कि कौन आलाकमान ने, तब वह कुछ नहीं बता पाया। रात को दरवाजा मैंने इसलिए खोला क्योंकि मुझे लगा कोई इलाके का आदमी है। विधायक आसिफ मोहम्मद खान का कहना है कि मैंने दरवाजा नहीं खोला। बाहर से बात की।
कोर्ट के आदेश पर 'आप' के खातों की जांच
कह रहा था कि कुछ खास बात करनी है। हरियाणा नंबर की गाड़ी से आए थे। पीसीआर को कॉल की थी। वहीं स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोई शिकायत नहीं मिली है। कॉल के हिसाब से जांच की जा रही है लेकिन अभी व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकती है।
विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी ने कहा है कि कुछ लोग दो-तीन बजे आए थे लेकिन मैंने दरवाजा नहीं खोला। गार्ड ने बताया कि तीन लोग आए थे। देवेंद्र यादव ने भी ऐसे ही व्यक्ति के रात को आने की जानकारी दी है। विधायकों का कहना है कि मामले की जांच होनी चाहिए। कोई साजिश नजर आती है। समर्थन के मामले में पीछे हटने की कोई बात नहीं है।

No comments:

Post a Comment