Friday, December 27, 2013

मुलायम के गांव में स्विमिंग पूल में देरी पर नपे IAS

ias officer suspended delaying swimming pool in mulayam safai
अखिलेश सरकार ने एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को इसलिए सस्पेंड कर दिया है कि क्योंकि उसने मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में बन रहे स्विमिंग पूल को अनुमोदित पैसा भेजने में देरी की।
59 साल के आईएएस अधिकारी शैलेश कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक हैं।
इस अधिकारी को सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती का करीबी माना जाता है। शैलेश कुमार सिंह अगले साल रिटायर होने वाले हैं।
जब वे सैफई में एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे तभी उनको रास्ते में निलंबन की सूचना मिली। इस कार्यक्रम में ओलंपिक पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाना था।
पढ़ें, अखिलेश के अफसर बोले, ठंड से कोई नहीं मरता!

यूपी सरकार के मुताबिक आईएएस अधिकारी शैलेष कुमार ने जानबूझकर सैफई में बन रहे स्विमिंग पूल के लिए अनुमोदित पैसे मंजूर करने में देरी की। इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मार्च, 2012 में ही मिल गई थी।
वहीं शैलेश कुमार का कहना है, 'जो एजेंसी स्विमिंग पूल का निर्माण कार्य कर रही थी, उसने खर्च होने वाली रकम का संशोधित आकलन भेजा था। इस रकम को भेजने में प्रशासन की ओर विलंब हुआ, न कि मेरी ओर से।'
उन्होंने बताया कि वो इस विभाग में मुश्किल से पांच-छह महीने पहले ही आए थे। इस तरह विभाग से बहुत अच्छी तरह से वे वाकिफ नहीं थे।

No comments:

Post a Comment