
पंजाब ग्रामीण बैंक में विभिन्न श्रेणियों के तहत अधिकारी स्तर के कुल 150 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इन पदों के तहत ऑफिसर स्केल-III के 2 पद, ऑफिसर स्केल-II के 4 पद, जूनियर मैनेजमेंट ऑफिसर स्केल-I के 54 पद तथा ऑफिस सहायक के 90 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।
ये पद उन आवेदकों से भरे जाएंगे जिन्होंने सितंबर-अक्टूबर 2013 में आईबीपीएस द्वारा आयोजित आरआरबी के लिए ऑनलाइन सीडब्ल्यूई -II परीक्षा को उत्तीर्ण किया है।
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 जनवरी, 2013 तक निर्धारित की गई है।
जूनियर मैनेजमेंट ऑफिसर और ऑफिस सहायक के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिमानी योग्यता मांगी गई है, जिसके तहत 10वीं कक्षा में उन्होंने पंजाबी भाषा को एक विषय के रूप में अपनाते हुए उत्तीर्ण किया हो।
और अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट http://www.pgbho.com/PGB%20Recruitments/Punjab%20GB%20Advertisement.pdf या http://www.pgbho.com/Recruitments.html पर लॉग ऑन करें।
इन पदों के तहत ऑफिसर स्केल-III के 2 पद, ऑफिसर स्केल-II के 4 पद, जूनियर मैनेजमेंट ऑफिसर स्केल-I के 54 पद तथा ऑफिस सहायक के 90 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।
ये पद उन आवेदकों से भरे जाएंगे जिन्होंने सितंबर-अक्टूबर 2013 में आईबीपीएस द्वारा आयोजित आरआरबी के लिए ऑनलाइन सीडब्ल्यूई -II परीक्षा को उत्तीर्ण किया है।
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 जनवरी, 2013 तक निर्धारित की गई है।
जूनियर मैनेजमेंट ऑफिसर और ऑफिस सहायक के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिमानी योग्यता मांगी गई है, जिसके तहत 10वीं कक्षा में उन्होंने पंजाबी भाषा को एक विषय के रूप में अपनाते हुए उत्तीर्ण किया हो।
और अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट http://www.pgbho.com/PGB%20Recruitments/Punjab%20GB%20Advertisement.pdf या http://www.pgbho.com/Recruitments.html पर लॉग ऑन करें।
No comments:
Post a Comment