Friday, December 27, 2013

कोर्ट के आदेश पर 'आप' के खातों की जांच

Home ministry probe on aap account
केंद्रीय गृह मंत्रालय जल्द ही दिल्ली में सरकार बनाने जा रही आम आदमी पार्टी (आप) के खातों (बुक ऑफ एकाउंट) की जांच करेगा।
दिल्ली हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका में आरोप लगाया गया है कि आप ने चुनाव के लिए विदेश से हासिल हुई कथित गैरकानूनी रकम को छिपाया है।
गृह मंत्रालय ने पिछले महीने हाईकोर्ट के निर्देश पर आप से कुछ सवालों के जवाब मांगे थे। गृह मंत्रालय के मुताबिक आप से विदेशी सहायता विनियमावली कानून संबंधी जवाब मांगे गए थे। लेकिन आप की ओर से दिया गया जवाब संतोषप्रद नहीं है।
लिहाजा मंत्रालय खाते की जांच कर उसकी जानकारी अदालत को देगा। उधर आप ने कहा है कि वह किसी भी जांच के लिए तैयार है। आप के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि अगर गलती साबित हो जाती है तो पार्टी दोगुनी सजा भुगतने के लिए तैयार है।
यादव के मुताबिक आप ने चुनाव के लिए देश और विदेश में रहने वाले 63000 भारतीय नागरिकों से 19 करोड़ रुपये इकट्ठा किए थे। इनकी ओर से दी गई रकम 10 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की थी।
पार्टी ने सभी का रिकार्ड साफ सुथरे तरीके से रखा है। लिहाजा शक की कहीं भी कोई गुंजाइश नहीं है। गौरतलब है कि चुनाव के दौरान दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आप को मिल रहे चंदे पर सवाल खड़ा किया था।
इसी बीच दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर हुई जिसमें विदेशी फंडिंग को लेकर आप पर आरोप लगाए गए।

No comments:

Post a Comment