


- प्रवक्ता, आईजीएल
दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी और पीएनजी बृहस्पतिवार आधी रात से महंगी हो जाएगी। दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में सीएनजी 4.50-5.15 रुपए प्रति किलो और पीएनजी दो महीने में 30 क्यूबिक मीटर (एससीएम) तक की खपत पर 2 रुपए प्रति एससीएम महंगी की गई है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने वृद्धि के लिए एपीएम गैस का आवंटन कम होने और न्यूनतम मजदूरी दर बढ़ने का हवाला दिया है।
वहीं अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सीएनजी गैस के रेट में बढ़ोतरी की टाइमिंग पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
दिल्ली में सीएनजी की दरें प्रति किलो 4.50 रुपये व गाजियाबाद, नोएडा व ग्रेटर नोएडा में 5.15 रुपये प्रति किलो बढ़ाई गई हैं। अब दिल्ली में सीएनजी प्रति किलो 50.10 रुपये, गाजियाबाद, नोएडा व ग्रेटर नोएडा में 56.70 रुपये मिलेगी। एनसीआर में 295 सीएनजी स्टेशन हैं और करीब सात लाख वाहन सीएनजी से चलते हैं।
वहीं, दिल्ली में पीएनजी की दरों की बात करें तो 30 क्यूबिक मीटर तक प्रति क्यूबिक मीटर 2 रुपये और इससे अधिक इस्तेमाल करने पर प्रति क्यूबिक मीटर 4.30 से 4.50 रुपये तक की वृद्धि की गई है। 27 दिसंबर से दिल्ली में प्रति एससीएम 27.50 की जगह 29.50 रुपये और गाजियाबाद, नोएडा व ग्रेटर नोएडा में 29 रुपये की जगह 31 रुपये चुकाने होंगे।
30 एससीएम से ज्यादा खपत करने पर दिल्ली में प्रति एससीएम 52 रुपये जबकि गाजियाबाद, नोएडा व ग्रेटर नोएडा में में 54 रुपये चुकाने होंगे। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में पीएनजी के 4.27 लाख उपभोक्ताओं पर इसका असर पड़ेगा।
सीएनजी की कीमतों में कहां कितना फर्क
शहर-------पुरानी दरें-------वृद्धि-------नई दरदिल्ली-------45.60-------4.50-------50.10
नोएडा-------51.55-------5.15-------56.70ग्रेटर नोएडा-------51.55-------5.15-------6.70
गाजियाबाद-------51.55-------5.15-------56.70(नोट: कीमत प्रति किग्रा/रुपये)
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने वृद्धि के लिए एपीएम गैस का आवंटन कम होने और न्यूनतम मजदूरी दर बढ़ने का हवाला दिया है।
वहीं अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सीएनजी गैस के रेट में बढ़ोतरी की टाइमिंग पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
दिल्ली में सीएनजी की दरें प्रति किलो 4.50 रुपये व गाजियाबाद, नोएडा व ग्रेटर नोएडा में 5.15 रुपये प्रति किलो बढ़ाई गई हैं। अब दिल्ली में सीएनजी प्रति किलो 50.10 रुपये, गाजियाबाद, नोएडा व ग्रेटर नोएडा में 56.70 रुपये मिलेगी। एनसीआर में 295 सीएनजी स्टेशन हैं और करीब सात लाख वाहन सीएनजी से चलते हैं।
वहीं, दिल्ली में पीएनजी की दरों की बात करें तो 30 क्यूबिक मीटर तक प्रति क्यूबिक मीटर 2 रुपये और इससे अधिक इस्तेमाल करने पर प्रति क्यूबिक मीटर 4.30 से 4.50 रुपये तक की वृद्धि की गई है। 27 दिसंबर से दिल्ली में प्रति एससीएम 27.50 की जगह 29.50 रुपये और गाजियाबाद, नोएडा व ग्रेटर नोएडा में 29 रुपये की जगह 31 रुपये चुकाने होंगे।
30 एससीएम से ज्यादा खपत करने पर दिल्ली में प्रति एससीएम 52 रुपये जबकि गाजियाबाद, नोएडा व ग्रेटर नोएडा में में 54 रुपये चुकाने होंगे। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में पीएनजी के 4.27 लाख उपभोक्ताओं पर इसका असर पड़ेगा।
सीएनजी की कीमतों में कहां कितना फर्क
शहर-------पुरानी दरें-------वृद्धि-------नई दरदिल्ली-------45.60-------4.50-------50.10
नोएडा-------51.55-------5.15-------56.70ग्रेटर नोएडा-------51.55-------5.15-------6.70
गाजियाबाद-------51.55-------5.15-------56.70(नोट: कीमत प्रति किग्रा/रुपये)
No comments:
Post a Comment