Thursday, December 26, 2013

यह शख्स कमाता है रोजाना 254 करोड़!

adelson made 254 crore rupees per day in 2013
यदि कोई कहे कि किसी शख्स की रोजाना की आमदनी 254 करोड़ रुपए है तो चौंकना स्वभाविक है। लेकिन ये सच है कि कारोबारी शेल्डन एडेल्सन ने इस साल 15 बिलियन डॉलर कमाए।
दुनिया के सबसे बड़े कैसिनो ऑपरेटर शेल्डन एडेल्सन का लॉस वेगास, मकाउ और सिंगापुर में कारोबार फैला हुआ है। जुए के कारोबारी एडेल्सन जल्द ही अपनी कंपनी को जापान, कोरिया और अन्य मुल्कों में शुरू करने जा रहे हैं।
फोर्ब्स मैग्जीन ने भी इस पर अपनी मुहर लगाते हुए इस साल सबसे अधिक कमाने वालों की लिस्ट जारी की है।


फोर्ब्स की इस लिस्ट में फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग भी शामिल हैं, जिन्होंने 13.6 बिलियन डॉलर कमाए। इस साल हर दिन उनकी जेब में 230 करोड़ रुपए आए।
तीसरे पायदान पर अमेजन के संस्‍थापक जेफ बेजोस रहे और उन्होंने अपनी संपत्ति में 13.3 बिलियन डॉलर का इजाफा किया।
हालांकि इस बार दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट मात खा गए और चौथे पायदान पर रहे। रोजाना उनकी आमदनी 205 करोड़ रही और इस साल बफेट ने 13.3 बिलियन डॉलर कमाए।
वहीं पांचवें, छठे, सातवें और आठवें पायदान पर एक ही परिवार 'वाल्टन्स' का कब्जा रहा। यह परिवार रिटेल मार्केट से जुड़ी वॉलमार्ट कंपनी का मालिक है।
वहीं गूगल के सह-संस्‍थापक लैरी पेज और माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स क्रमशः नौवें और दसवें पायदान पर रहे।

No comments:

Post a Comment