Friday, December 27, 2013

तमंचे पे ‌किया डिस्को, एडमिशन कैंसिल

admission cancelled on student's dance based on bullet raja
सीसीएसयू में तमंचे पे डिस्को करने वाले मामले में अनुशासन समिति ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी छात्रों का दाखिला निरस्त कर दिया है। एक आरोपी का निलंबन किया है। बृहस्पतिवार को बैठक कर कार्रवाई हुई।
मंगलवार को विश्वविद्यालय के लॉ डिपार्टमेंट में फ्रेशर पार्टी के दौरान चार छात्रों ने हुड़दंग किया था। डीजे पर चल रहे बुलेट राजा फिल्म के गाने तमंचे पे डिस्को पर पिस्टल निकालकर डांस और फायरिंग की थी। दो छात्रों की पिटाई भी की गई थी।
'अमर उजाला' ने यह खबर विडियो क्लिप की फोटो के साथ प्रकाशित की थी। छात्र नरेंद्र तोमर और सुहेल मलिक की तरफ से मेडिकल थाने में चार छात्र शुभम कसाना उर्फ लव कसाना, दीपक कुमार उर्फ दीपक भड़ाना, प्रवेश कुमार उर्फ विजय धामा और अनुज कुमार उर्फ अनिल कुमार के नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बृहस्पतिवार को विवि ने अनुशासन समिति की बैठक की। प्रेस प्रवक्ता डा. पीके शर्मा के मुताबिक शुभम, दीपक और विजय का दाखिला निरस्त कर दिया गया है। अनुज कुमार का निलंबन किया गया है। प्रतिकुलपति प्रो. जेके पुंडीर का कहना सिक्योरिटी में सख्ती बरती जाएगी। मामले में उक्त के अलावा भी नाम सामने आए तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
अंटी में असलाह
सूत्रों के मुताबिक कई छात्र और बाहरी युवक कैंपस में अंटी में तमंचा लेकर आते हैं। कभी उसकी नुमाइश करते हैं तो कभी फायरिंग। चेकिंग और कार्रवाई नहीं होने की वजह से वह बच जाते हैं। अब पुलिस और विवि प्रशासन हरकत में आए हैं। दो दिन हॉस्टल में चेकिंग हुई है।

No comments:

Post a Comment