Thursday, January 2, 2014

चुनाव से पहले माया के दो 'हाथी' फंसे!

fir against kushwaha and nasimuddin
पत्‍थ्‍ार घोटाले में मायावती सरकार के समय मंत्री रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी और बाबूसिंह कुशवाहा का नया साल चौपट हो सकता है।

यूपी पुलिस के एक ‌अधिकारी ने खुद ही दोनों पूर्व मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्‍टाचार, गबन और साजिश का केस दर्ज कर दिया है।

स्मारकों में हुए पत्‍थर घोटाले की जांच कर रही विजिलेंस टीम के पुलिस अफसर रामनरेश राठौर ने लखनऊ के गोमती नगर थाने में बुधवार शाम यह एफआईआर दर्ज कराकर सनसनी फैला दी।

राठौर ने इन दो मंत्रियों के अलावा, दो बड़े अफसरों को भी नामजद किया है। इसमें खनन विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक व सलाहकार सुहैल अहमद फारूकी और राजकीय निर्माण निगम के पूर्व प्रबंध निदेशक सीपी सिंह शामिल हैं।

इसके अलावा भी 15 अन्य लोगों को इस घोटोले के आरोपियों के तौर पर नामजद किया गया है।

इसमें दोनों ही मंत्रियों का फंसना लगभग तय नजर आ रहा है। इसके आलावा, लोकसभा चुनाव में मायावती के हाथी का हुंकार मार पाना भी अब काफी हद तक मुश्किल दिख रहा है।

No comments:

Post a Comment