Thursday, January 2, 2014

थरूर के ट्वीट पर भारी स्वामी का ट्वीट

shashi tharoor says not me to swamy tweet
अपने ट्वीट के लिए चर्चित केंद्रीय शशि थरूर बुधवार को उस समय थोड़े परेशान हो गए, जब पत्रकारों ने उनसे बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के आरोपों के बारे में पूछ लिया।

स्वामी ने आरोप लगाया था कि केरल के एक केंद्रीय मंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात की जेल से अपने बेटे को छुड़ाने के लिए अपने मंत्री पद का इस्तेमाल किया।

पत्रकारों ने बुधवार को हवाईअड्डे पर उनसे स्वामी के इस आरोप के बारे में पूछा तो थरूर ने साफ कहा कि उनके बेटे यूएई में किसी मामले में लिप्त नहीं रहे हैं और न ही उन्होंने किसी का बचाया है। थरूर से पूछा गया कि आखिर स्वामी केरल के किस केंद्रीय मंत्री के बारे में बात कर रहे हैं।

पढ़ें, नरेंद्र मोदी के ड्रीम से नए वर्ष की शुरुआत

गौरतलब है कि स्वामी ने बुधवार को यह आरोप लगा कर इस विवाद को हवा दे दी थी कि केरल के एक केंद्रीय मंत्री ने यूएई में अपने बेटे को जेल से छुड़ाने के लिए अपने पद का इस्तेमाल किया।

स्वामी ने ट्वीट कर कहा था, आखिर किस चीज ने केरल के एक केंद्रीय मंत्री को यूएई की जेल में बंद अपने बेटे को जेल से छुड़ाने के लिए पद के इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया। बेटा मादक पदार्थों के अवैध कारोबार की वजह से जेल में बंद था। हालांकि स्वामी ने सीधे मंत्री का नाम नहीं लिया।

No comments:

Post a Comment