Thursday, January 2, 2014

बढ़ी मांग और महंगा हो गया सोना

gold price rise again
शादी-ब्याह के सीजन में सोने की मांग और अधिक तेजी आने से सोने की कीमतें फिर बढ़ गई हैं।

मजबूत विदेशी रुझानों के बीच घरेलू बाजार में आने वाले शादी-ब्याह के सीजन की मांग बढ़ने से सोना 175 रुपए की तेजी लेकर 30,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

औद्योगिक व ज्वेलरों की ओर से खरीदारी तेज रहने से चांदी के भाव भी 950 रुपये उछलकर 44,750 रुपए प्रति किलो हो गए।

सराफा कारोबारियों का कहना है कि आगामी वैवाहिक सीजन की मांग को पूरा करने के तहत ज्वेलरों और थोक व्यापारियों द्वारा मांग अधिक रहने से सोने-चांदी के भाव में मजबूती आई।

इसके अलावा विदेशी बाजारों में भी बुलियन में तेजी रही। सिंगापुर में सोने के भाव 1.5 फीसदी ऊपर 1,224.11 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए। चांदी 20 डॉलर बढ़कर 19.47 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई।

घरेलू सराफा बाजार में सोने की मजबूती का असर गिन्नी के भाव पर नहीं देखा गया। सोने की आठग्रामी गिन्नी 25,100 रुपए प्रति के भाव टिकी रही। हालांकि, चांदी सिक्कों में 1,000 रुपए प्रति सैकड़ा की तेजी जरूर दर्ज की गई। घरेलू बाजार में चांदी सिक्का लिवाली 85,000 और बिकवाली 86,000 रुपए प्रति सैकड़ा हो गए।

No comments:

Post a Comment