Thursday, January 2, 2014

बेटी से छेड़छाड़ पर बाप ने गोली से उडा़या

girls father killed a boy
प्रेम-संबंधों और छेड़छाड़ के आरोपों को लेकर हुई कहासुनी में लड़की के पिता ने युवक को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

युवक पक्ष ने जहां प्रेम-प्रसंग में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है, वहीं लड़की की मां का आरोप है कि युवक उनकी बेटी को कई सालों से परेशान कर रहा था। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने लड़की और उसकी मां को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

शहर में साकेत कॉलोनी निवासी मृतक राहुल शर्मा (21) के भाई विनोद ने पुलिस को बताया कि राहुल के कॉलोनी की ही एक लड़की से प्रेम-संबंध थे। मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे लड़की के परिजनों ने फोन कर राहुल को बुलाया।

दूध की डेयरी चलाने वाले राहुल के पिता प्रमोद शर्मा ने कुछ शक होने पर छोटे बेटे अंकुश को राहुल की खैर-खबर लेने के लिए भेजा। विनोद के मुताबिक अंकुश जब लड़की के घर के पास पहुंचा तो वहां लड़की के माता-पिता की राहुल से कहासुनी हो रही थी। इसी दौरान लड़की के पिता सुभाष सचदेवा ने लाईसेंसी पिस्टल से राहुल को दो गोलियां मार दीं। राहुल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अंकुश की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लड़की और उसकी मां को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया, जबकि आरोपी सुभाष सचदेवा फरार है। लड़की की मां का कहना है कि राहुल पिछले कई वर्षों से उनकी बेटी को आते-जाते परेशान कर रहा था। मंगलवार रात भी वह खुद उनके घर पहुंचा और झगड़ा करने लगा। इंस्पेक्टर सदर अजय चौहान ने बताया कि हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई है।

No comments:

Post a Comment