
दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें आईएसडी कॉल करने वाले ने धमकी दी है कि वह आम आदमी पार्टी के खिलाफ बोलना बंद करें।
नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त एसबीएस त्यागी ने बताया कि विजेंद्र गुप्ता की शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है। उनका कहना है कि जल्द ही जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा।
विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि वह मंगलवार को क्लेरिज होटल गए थे। शाम करीब सवा पांच बजे एक आईएसडी नंबर से उनके पास चार बार धमकी भरे फोन आए। पांचवीं बार उसी नंबर से मैसेज भी आया।
फोन करने वाले ने उनसे कहा कि वह आम आदमी पार्टी के खिलाफ बोलना बंद कर दें, नहीं तो उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर मारा जाएगा। भाजपा नेता ने इसकी शिकायत तुरंत नई दिल्ली जिले के तुगलक रोड थाने में की।
तुगलक रोड थाना पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज नहीं की है, मगर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में स्पेशल सेल की सहायता लेगी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच में लग रहा है कि फोन ऑस्ट्रेलिया से किया गया है।
नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त एसबीएस त्यागी ने बताया कि विजेंद्र गुप्ता की शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है। उनका कहना है कि जल्द ही जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा।
विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि वह मंगलवार को क्लेरिज होटल गए थे। शाम करीब सवा पांच बजे एक आईएसडी नंबर से उनके पास चार बार धमकी भरे फोन आए। पांचवीं बार उसी नंबर से मैसेज भी आया।
फोन करने वाले ने उनसे कहा कि वह आम आदमी पार्टी के खिलाफ बोलना बंद कर दें, नहीं तो उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर मारा जाएगा। भाजपा नेता ने इसकी शिकायत तुरंत नई दिल्ली जिले के तुगलक रोड थाने में की।
तुगलक रोड थाना पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज नहीं की है, मगर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में स्पेशल सेल की सहायता लेगी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच में लग रहा है कि फोन ऑस्ट्रेलिया से किया गया है।
No comments:
Post a Comment