Thursday, January 2, 2014

दाऊद का आदमी बन लगाई करोड़ों की चपत

in the name of dawood fraud with businessman
तालानगरी के उद्यमी को केरल के एक व्यापारी ने खुद को दाऊद का आदमी बताकर ढाई करोड़ की चपत लगा दी।

फोन पर जब पेमेंट मांगा गया तो साफ कह दिया कि वह दाऊद का खास है। अगर रुपया ले सकता है तो वसूल कर दिखा दे। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

'जब ‌होश आया तो मैं निर्वस्त्र थी'

इस संबंध में विद्या नगर निवासी शोभित अग्रवाल पुत्र आरके अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उसका तालानगरी में पीतल हार्डवेयर उत्पाद का कारखाना है।

मां का आशिक बेटियों से करता था रेप

काफी समय से उनकी फर्म से ब्रास वर्ल्ड के मालिक शमशुद्दीन तेयन और खालिद तेयर निवासी सकीना मंजिल कब्बायी जिला कन्नूर केरला माल खरीदते थे। वह मेल से ऑर्डर देते थे और हम उसके अनुसार माल भेजते थे।

वर्ष 2013 की शुरुआत में 3.5 करोड़ का माल उनके आर्डर पर भेजा गया। जब तकादे की बात आई तो 1.65 करोड़ का माल वापस भेजते हुए कह दिया कि वह एक भी रुपया नहीं देंगे। उनके माल वापस भेजने के कारण कंपनी को डेढ़ करोड़ का नुकसान हुआ और तकादा न देकर कुल ढाई करोड़ की चपत लगाई।

साथ में फोन पर धमकी दी कि वह दाऊद के आदमी हैं। अगर ज्यादा कुछ बोला तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे। इस मामले में एसपी सिटी के निर्देश पर क्वार्सी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

No comments:

Post a Comment