Thursday, January 2, 2014

'बेटे की शादी में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग नहीं'

no misuse of government machinery at my son wedding says parrikar
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने बेटे की शादी में सरकारी मशीनरी के इस्तेमाल के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

पार्रिकर ने बृहस्पतिवार को उन आरोपों को बकवास करार दिया, जिनमें कहा गया था कि उन्होंने पिछले महीने हुई अपने बेटे की शादी में सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने शादी के लिए कभी भी सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने खुद अपनी कार से लोगों के यहां जाकर निमंत्रण पत्र बांटे।

पढ़ें, नरेंद्र मोदी के ड्रीम से नए वर्ष की शुरुआत

स्थानीय मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक कुछ कांग्रेस नेताओं ने पार्रिकर पर बेटे अभिजीत की शादी में सरकारी मशीनरी के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। अभिजीत की शादी पिछले महीने 26 तारीख को हुई थी।

पार्रिकर ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा, अगर आप सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का एक भी वाकया गिना दें तो मैं इसका तुरंत जवाब दूंगा।

अगर कुछ अफसर अपनी सरकारी कार से शादी में शामिल होने के लिए आते हैं तो इसे सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग नहीं कहा जा सकता।

उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी और भाजपा के कई शीर्ष नेता इस शादी में शामिल होने के लिए आए थे। लिहाजा प्रोटोकोल के मुताबिक उन्हें सुरक्षा देने के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल तो करना ही था।

पार्रिकर ने यह भी कहा कि भाजपा नरेंद्र मोदी की 12 तारीख की रैली के लिए राज्य सरकार की कदंब ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड की बसों की सेवा के लिए पूरा किराया अदा करेगी।

No comments:

Post a Comment