Thursday, January 2, 2014

गृहमंत्री शिंदे को मारने निकला आतंकी जेल से फरार

Faizal wants kills home minister shinde
प्रतिबंधित संगठन सिमी का मास्टरमाइंड अबू फैजल उर्फ डाक्टर मध्यप्रदेश की खंडवा जेल से भागने के बाद गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की हत्या की योजना पर काम कर रहा था।

फैजल के इस खुलासे का बाद खुफिया एजेंसी आईबी और सुरक्षा तंत्र की गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के साथ उच्चस्तरीय बैठक हुई। फैजल को 24 दिसंबर को मध्य प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने तीन अन्य फरार कैदियों के साथ गिरफ्तार किया था।

फैजल 2 अक्तूबर को खंडवा जेल से अपने छह सिमी कार्यकर्ताओं के साथ फरार हो गया था। गृहमंत्री शिंदे ने बुधवार को खुद इस बात की पुष्टि की कि महाराष्ट्र के शोलापुर में उनका एक कार्यक्रम था।

शिंदे के मुताबिक जहां उनका कार्यक्रम था, उसी के बगल के घर में सिमी के लड़के अपनी पहचान उजागर किए बिना रह रहे थे।

गिरफ्तारी के बाद फैजल ने शिंदे की हत्या के इरादे से उन पर हमला करने की योजना का खुलासा मध्यप्रदेश पुलिस के सामने किया।

राज्य पुलिस ने जब यह खबर केंद्र को दी तो आईबी सहित तमाम सुरक्षा एजेंसियों में सनसनी फैल गई। इसके बाद अंदरूनी तौर पर सिमी और इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के खिलाफ अंदरखाने गहन कार्रवाई चल रही है।

मुंबई निवासी फैजल को सिमी और आईएम के बीच की अहम कड़ी माना जाता है। फैजल ने राम मंदिर मामले में फैसला देने वाले तीन जजों को मारने की योजना भी तैयार की थी लेकिन उससे पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि शिंदे को मारने की योजना में सिमी और आईएम का कोई नया मॉड्यूल तो काम नहीं कर रहा।

No comments:

Post a Comment