Wednesday, December 18, 2013

लोकसभा में लोकपाल पास, रालेगन में जश्न शुरू

lokpal bill present in loksabha, sp walkout
लोकपाल बिल को लेकर आखिरकार लंबा इंतजार खत्म हुआ।

राज्यसभा के हरी झंडी दिखाने के एक दिन बाद ही बुधवार को लोकसभा ने भी लोकपाल विधेयक को पास कर दिया। राज्यसभा ने बिल में जो संशोधन किए थे, उसे लोकसभा ने भी मंजूरी दे दी।

दोनों सदनों से पास होने के बाद अब यह बिल राष्ट्रपति के पास जाएगा, जहां दस्तखत होने पर यह कानून का रूप ले लेगा।

लोकपाल विधेयक: 44 साल का सफर


लोकसभा में बिल पारित हुए रालेगन में जश्न का माहौल बन गया, जहां समाजसेवी अन्ना हजारे बीते कुछ दिनों अनशन पर बैठे हैं।

यह खबर आते ही अन्ना अपने साथियों के साथ खड़े हो गए और हाथ में तिरंगा लेकर लहराने लगे।

तस्वीरों में देखिए:- क्या पोज है नगमा! नेताजी का ग्लैमरस अंदाज

मंगलवार को जब राज्यसभा में बिल पारित किया गया था, तो अन्ना ने सभी नेताओं को इसके लिए बधाई और धन्यवाद दिया था।

लोकपाल बिल पारित होने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खुशी जाहिर की।

सदन में हंगामा
इससे पहले पर बहस शुरू होते ही सदन में हंगामा मच गया। कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने लोकपाल बिल पेश किया।

इसके बाद लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि अगर इस बिल को पारित किया जाता है, तो यह सत्र ऐतिहासिक हो जाएगा। संसद को यह मौका नहीं गंवाना चाहिए।

पढ़ें, मनमोहन ने केजरीवाल पर हमला बोला

उन्होंने कहा, "एक बुजुर्ग समाजसेवी लोकपाल‌ बिल को पारित कराने के लिए बार-बार अनशन कर रहा है और हर बार बात टल जाती है। इस बिल का श्रेय अन्ना हजारे को जाता है।"

सुषमा ने यह भी कहा कि लोकपाल बिल को पारित कराने का श्रेय लेने की होड़ नहीं करनी चाहिए।

राहुल ने सराहा
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह मौका 45 साल बाद आया है और लोकपाल बिल पारित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी कुछ और विधेयक भी लंबित हैं, जिन्हें पास करने के‌ लिए सत्र की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए।

समाजवादी पार्टी ने लोकपाल बिल का कड़ा विरोध किया। पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा कि लोकपाल बिल किसी भी हालत में पारित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, "मैं सोनियाजी से इसे वापस लेने का आग्रह करता हूं। अगर यह पास हुआ, तो यह कलंक होगा।"

'बिल से परेशान होगी जनता'
मुलायम ने कहा कि जनता इस बिल से परेशान होगी। उन्होंने कहा कि इस बिल के लागू होते ही कोई दरोगा भी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से सवाल कर सकेगा। इसके बाद समाजवादी पार्टी वॉकआउट कर गई।

No comments:

Post a Comment