Wednesday, December 18, 2013

लालू के काफिले की गाड़ी से ‌कुचले गए आठ लोग

lalu convoy vehicle runs over eight
रांची से पटना जा रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के काफिले की एक गाड़ी ने आठ लोगों को कुचल दिया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम सात अन्य जख्मी हो गए।

यह हादसा मंगलवार शाम रांची से 170 किलोमीटर दूर कोडरमा घाटी में हुआ। कोडरमा के एसडीपीओ श्रवण कुमार ने कहा, "सात लोगों को घायल हालत में अस्पताल लाया गया, जिनमें से एक की मौत हो गई है।"

पुलिस का कहना है कि लालू और अन्य नेता सुरक्षित हैं। काफिले में दुर्घटना की शिकार हुई कार से लालू की कार दस किलोमीटर आगे थी। सभी गाड़ियां काफी स्पीड से दौड़ रही थीं। इसलिए दुर्घटना होने के बाद लालू को इस बात की सूचना नहीं मिल सकी और वे बिना रुके बिहार चले गए।

पढ़ें, 'इस्लाम में गोमांस खाना हराम है'

पुलिस सूत्रों ने कहा कि एक घायल ने बताया कि जिस गाड़ी से यह दुर्घटना हुई वह लालू के काफिले में शामिल थी।

एसडीपीओ कुमार ने बताया कि गाड़ी दुर्घटना के बाद 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बचाव टीम को घटनास्थल पर भेजा गया, जिसने घायलों को बचाया। घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।

No comments:

Post a Comment