Wednesday, December 18, 2013

...फिर भावुक हो गए भाजपा के प‌ितामह

Lal krishna advani get emotional again
भाजपा के पितामह लालकृष्ण आडवाणी एक बार फिर भावुक हो गए। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में जब आडवाणी की तारीफ की तो भाजपा के वरिष्ठ नेता भावुक नजर आए।

यह कार्यक्रम आडवाणी की लिखी तीन किताबों के विमोचन के मौके पर आयोजित किया गया था।

माई टेक, राष्ट्र सर्वोपरि व दृष्टिकोण नाम से आई इन तीन किताबों में आडवाणी के वे लेख शामिल हैं, जिन्हें वे समय-समय पर अपने ब्लॉग में लिखते रहे हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इन पुस्तकों का विमोचन किया। इस मौके पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व बाबा रामदेव से लेकर संघ के कई नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

भागवत ने आडवाणी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके लेख व विचार भाजपा के लिए मार्गदर्शन का काम करेंगे।

जबकि सुषमा ने कहा कि आडवाणी भारतीय साहित्य के साथ विदेशी साहित्य भी पढ़ते हैं, इसलिए वे अपने ब्लॉग में सटीक टिप्पणियां करते हैं।

उन्होंने कहा कि आडवाणी अच्छे फिल्म समीक्षक भी हैं, और कमल हासन समेत ज्यादातर फिल्म निर्माता उन्हें अपनी फिल्म देखने के लिए कहते रहे हैं।

No comments:

Post a Comment