Wednesday, December 18, 2013

देख‌िए केजरीवाल का 'मायावती स्टाइल'

Arvind Kejriwal photo viral on internet
वैसे तो मुख्यधारा वाली मीड‌िया में आजकल अरव‌िंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी छाई हुई है। वहीं सोशल मीड‌िया में भी केजरीवाल की चर्चाएं जोरों पर हैं।

लेकिन इस बीच एक ऐसी फोटो सोशल मीडिया में घूम रही है, जो आप और केजरीवाल के लिए मुश्किल का सबब बन सकती है।

दरअसल, ज‌िस फोटो की हम चर्चा कर रहे हैं, उस फोटो में एक सार्वज‌िनक स्थान पर आम आदमी पार्टी के दो कार्यकर्ता अरव‌िंद केजरीवाल का सैंडल ठीक करते नजर आ रहे हैं।

इससे पहले अक्सर मायावती के इस तरह फोटो छपते नजर आएं हैं लेक‌िन इस बार केजरीवाल फंस गए हैं। आम आदमी के तौर पर खुद को पेश करने वाले केजरीवाल का ये फोटो उनकी छव‌ि के ब‌िलकुल व‌िपरीत है।

सोशल मीड‌िया में भाजपा-कांग्रेस समर्थक इस फोटो को जमकर शेयर कर रहे हैं। कई बड़े पेजों से ये फोटो हजारों यूजर्स के जरिए शेयर हो रहा है।

केजरीवाल पर साध रहे हैं न‌िशाना
भाजपा-कांग्रेस को चुनौती देने वाले केजरीवाल के इस फोटो को लेकर उनके व‌िरोधी खूब सवाल उठा रहे हैं। व‌िरोधी इस फोटो को शेयर करते हुए उन्‍हें आम आदमी से बड़े आदमी की संज्ञा दे रहे है।

खैर केजरीवाल सोशल मीड‌िया में इस फोटो के बहाने व‌िरोध‌ियों के न‌िशाने पर आ रहे हैं। आप भी देख‌िए इस चर्च‌ित फोटो को।

arvind kejriwal

No comments:

Post a Comment