Wednesday, December 18, 2013

सनी लियोनी, कैटरीना से हार गए नरेंद्र मोदी!

modi behind sunny, katrina in yahoo india 2013
अगर आपको लगता है कि चुनावी बुखार ने देश और इंटरनेट पर रहने वाले देशवासियों को अपनी गिरफ्त में ले रखा है, तो एक बार फिर सोचिए।

नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी भले सियासत में धूम मचा रहे हों, लेकिन इस हकीकत का दूसरा चेहरा भी है।

पढ़ें, मोदी हवा को आंधी में बदलेगी भाजपा

याहू इंडिया 2013 ईयर इन रिव्यू के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा सर्च किए गए नामों में मोदी, केजरीवाल या राहुल नहीं, बल्कि सन्नी लियोनी, दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ हैं।

मोदी दसवें नंबर पर
सबसे ज्यादा खोजे गए लोगों में जगह बनाने वाले नेताओं में सिर्फ मोदी हैं, लेकिन लिस्ट में उनका नंबर काफी नीचे दसवें पायदान पर है, जबकि बॉलीवुड हीरोइन और हसीनाएं उनसे आगे हैं।

तस्वीरों में देखिए:- क्या पोज है नगमा! नेताजी का ग्लैमरस अंदाज

देश के शीर्ष क्रिकेट सितारों में कोई चौंकाने वाला नाम नहीं हैं और इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन शामिल हैं। सचिन तेंदुलकर टॉप 10 में भले जगह बनाने में कामयाब नहीं रहे, लेकिन उनकी रिटायरमेंट क्रिकेट जगत में साल के सबसे बड़े लम्हे के रूप में दर्ज हुई।

ऐसा लगता है कि रुपए की गिरावट देश के लोगों को साल भर याद रही, क्योंकि हाल में आरबीआई गवर्नर बने रघुराम राजन फाइनेंस जगत में सुर्खियां बटोरने वालों में हैं। बॉलीवुड के श्रेष्ठ पलों में सिनेमा के सौ साल ऊपर रहे और उसके बाद प्राण का देहांत आया।

साल में बॉलीवुड से सबसे ज्यादा खबरें बटोरीं दीपिका पादुकोण ने, जबकि विश्वरूपम की रिलीज और संजय दत्त भी निगाह गई।

No comments:

Post a Comment