Wednesday, December 18, 2013

प्रेम कहानी का अंत, नाबालिग प्रेमी-युगल ने दी जान

suicide lover_haridawr_police
देवबंद (सहारनपुर) के एक नाबालिग प्रेमी युगल ने यहां हरिद्वार दिल्ली हाईवे के होटल स्वागत इन में कीटनाशक का सेवन कर मौत को गले लगा लिया। जौलीग्रांट अस्पताल ले जाते समय प्रेमी युगल ने दम तोड़ दिया। देवबंद के श्रीगुरु राम राय पब्लिक स्कूल में कक्षा 11 व 12 में अध्यनरत प्रेमी युगल तीन दिन पूर्व घर से फरार हुआ था। कनखल पुलिस की सूचना पर प्रेमी युगल के परिजन भी यहां पहुंच गए थे।

शंकराचार्य चौक के समीप होटल स्वागत इन में 15 दिसंबर को बाइक सवार एक युगल आकर ठहरा था। होटल के रजिस्टर में एंट्री करते हुए युवक ने अपना नाम देवबंद सहारनपुर व युवती को दोस्त बताते हुए उसका नाम दर्ज कराया था। मंगलवार सुबह करीब दस बजे युवती बदहवासवस्था में कमरे से चिल्लाती हुई बाहर आई।

होटल मैनेजर को दी जानकारी
होटल मैनेजर राहुल व कर्मचारी विकास के पूछने पर युवती ने उसके व युवक के जहर खाने की बात बताई। होटलकर्मियों ने देखा कि युवक भी कमरे में बेड पर तडफ रहा था। होटल प्रबंधक ने आनन फानन में एम्बुलेंस बुलाकर युगल को क्षेत्र के एक धर्मार्थ अस्पताल में ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर जौलीग्रांट ले जाते समय युवक ने हरकी पैड़ी बाईपास व युवती ने रायवाला पहुंचने पर दम तोड़ दिया।

पुलिस पहुंची होटल
घटना की सूचना मिलने पर एसओ कनखल महेश जोशी, एसआई सम्पूर्णानंद गैरोला मौके पर पहुंचे। होटल में युवक द्वारा आईडी प्रूफ के तौर पर दिए गए देवबंद के श्रीगुरुराम राय पब्लिक स्कूल के परिचय पत्र पर लिखे पिता के मोबाइल फोन नम्बर पर संपर्क किया। सामने आया कि कक्षा 12 में अध्यनरत युवक अपने ही स्कूल की कक्षा 11 में अध्यनरत छात्रा के साथ 14 तारीख से गायब चल रहा है।

होटल में पता सहीं दर्ज करवाया
सीओ कनखल ने बताया कि होटल में छात्र ने अपना नाम पता सही दर्ज कराया था जबकि छात्रा का गलत नाम लिखा था। छात्रा सराय देवबंद की रहने वाली है। पुलिस के सूचना देने पर प्रेमी युगल के परिजन भी यहां पहुंच गए थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरु करवा दी थी।

भारी मात्रा में मिला कीटनाशक
प्रेमी युगल ने जान देने की ठानी हुई थी। कमरे से भारी मात्रा में मिला कीटनाशक यही बयां कर रहा है। कमरे से छह पाउच व दो शीशी बरामद हुई है। कई पाउच खुले हुए थे जबकि एक पूरी शीशी खाली ही थी। पुलिस की माने तो प्रेमी युगल ने भारी मात्रा में कीटनाशक का सेवन किया गया। कमरे से दो बीयर की बोतल भी मिली है।

बैग में मिली स्कूल यूनिफार्म

स्कूल यूनीफार्म में प्रेमी युगल फरार हुआ था। होटल के कमरे से मिले स्कूल बैग से यूनिफार्म, किताब व प्रश्नपत्र मिले है। माना जा रहा है कि प्रेमी युगल ने बाजार से कपडे़ खरीदकर यूनिफार्म उतारकर स्कूल बैग में रख दी थी।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.

No comments:

Post a Comment