Wednesday, December 18, 2013

रामदेव का अभद्र बयान, कांग्रेसियों को कहा समलैंगिक

most congress leaders are gay says ramdev
ज्यादातर कांग्रेसी समलैंगिक हैं। यह बात योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को कही। उन्होंने सवाल उठाया कि सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिकता के खिलाफ फैसला आने के बाद भी कांग्रेसी इसका समर्थन क्यों कर रहे हैं।

रामदेव ने फरीदाबाद में आयोजित एक समारोह के दौरान कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज करार दिया और कहा कि पार्टी के अच्छे नेताओं को अलग पार्टी बना लेनी चाहिए या फिर किसी अच्छी पार्टी में चले जाना चाहिए।

पढ़ें:- आडवाणी ने की कांग्रेस के बारे में बड़ी भविष्यवाणी

उन्होंने अरविंद केजरीवाल से कहा कि वह भागने के बजाय सरकार बनाकर लोगों से किए वादे को पूरा करें। योग गुरु ने केजरीवाल द्वारा अन्ना को कांग्रेस और भाजपा का एजेंट बताने को अशोभनीय करार दिया।

उन्होंने कहा, जो लोग देश चलाने जा रहे हैं, उनका मन बड़ा होना चाहिए। लोकसभा में आम आदमी पार्टी को कुछ सीटें मिलने की बात कहते हुए उन्होंने कटाक्ष किया कि संसद में झाड़ू लगाने वाले भी कुछ लोग चाहिए।

पढ़ें:- 'सरकार गिराना कांग्रेस के खून में है'

वैसे तो संसद में हाथी भी पहुंचेगा, साइकिल भी पहुंचेगी लेकिन असल में तो कमल ही खिलेगा। बाबा अगले साल 17 से 23 मार्च तक योग महोत्सव शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें करीब पांच लाख लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment