Wednesday, December 18, 2013

अन्ना का अनशन खत्म, केजरीवाल पर हमला शुरू!

anna happy with lokpal, angry with mulayam and kejriwal
लोकपाल बिल पारित कराने को लेकर बीते आठ दिन से अनशन कर रहे समाजसेवी अन्ना हजारे ने लोकसभा में इसे हरी झंडी मिलने के बाद अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी।

अन्ना हजारे ने एक तरफ जहां लोकपाल बिल पास होने पर खुशी जताई और सांसदों को धन्यवाद दिया, वहीं दूसरी तरफ इस मौके पर अपने चेले रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बार-बार हमला बोला।

तस्वीरों में देखिए:- क्या पोज है नगमा! नेताजी का ग्लैमरस अंदाज

अन्ना ने कहा, "यह खुशी की बात है कि राज्यसभा के बाद लोकसभा ने भी लोकपाल बिल पास कर दिया है। इसके लिए मैं सेलेक्ट कमेटी को धन्यवाद देता हूं।"

सेलेक्ट कमेटी को‌ दिया धन्यवाद
उन्होंने कहा कि जो विधेयक पहले लोकसभा में आया था, वो कमजोर था। इसके बाद सेलेक्ट कमेटी बनी, जो इसमें जनता की अपेक्षाओं के मुताबिक बदलाव लाई। इस बिल का विरोध करने वाले मुलायम सिंह यादव से अन्ना नाराज दिखे।

पढ़ें, लोकसभा में लोकपाल पास, रालेगन में जश्न

अन्ना ने कहा, "समाजवादी पार्टी को छोड़कर मैं और पूरा रालेगन परिवार राज्यसभा और लोकसभा के सभी सांसदों को हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं। उन लोगों ने देश के लिए अच्छा कदम उठाया है।"

जिस लोकपाल बिल के पारित होने पर अन्ना खुश है, उसी विधेयक पर अरविंद केजरीवाल नाराजगी जता चुके हैं। केजरीवाल यहां तक कह चुके हैं कि उन्हें अन्ना के रुख पर हैरानी है और शायद उन्हें कोई भ्रमित कर रहा है।

केजरीवाल पर बार-बार हमला
बुधवार को अन्ना ने अनशन खत्म करने के मौके पर केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने कहा, "कैमरे के सामने बोलने से देश का भला नहीं होता। मुझे यह पसंद भी नहीं है। इसलिए मैं यहां गांव में अनशन कर रहा हूं।"

पढ़ें, लोकपाल विधेयक: 44 साल का सफर

उन्होंने माना कि इस कानून से सौ फीसदी भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा, लेकिन 50 फीसदी भ्रष्टाचार पर लगाम कसेगी। आप की फंडिंग को लेकर सवाल उठ चुके हैं, इसी पर निशाना साधते हुए अन्ना ने कहा, "हमने इस अनशन के लिए कोई विदेशी फंडिंग नहीं ली। यहां भी खर्च हुआ है, लेकिन सारा चंदा गांववालों ने दिया है।"

अन्ना ने अपने समर्थकों को उन लोगों से सचेत रहने के लिए कहा, जो उनके नाम का इस्तेमाल करते हैं। जाहिर है, यह हमला भी केजरीवाल पर था, क्योंकि आम आदमी पार्टी पर चुनाव प्रचार के दौरान अन्ना के नाम का इस्तेमाल करने का आरोप लगा था।

No comments:

Post a Comment