Wednesday, December 18, 2013

4 ठग, 2 लाख शिकार, 562 करोड़ का चूना!

four men in police custody who dupes more than 2 lakh people
तीन दिन में पैसा तीन गुना करने का झांसा देकर देशभर में दो लाख से ज्यादा लोगों से 562 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले चार ठग अब दिल्ली पुलिस की रिमांड पर हैं।

इन ठगों पर दिल्ली में भी 2800 लोगों को 25 करोड़ रुपए का चूना लगाने के मामले दर्ज हैं।

गैंग का सरगना अशोक जडेजा, परवीन पोपट, खिमजी भाई जडेजा और केशाराम रुपए तिगुना करने का दावा कर लोगों से धन ऐंठते और फरार हो जाते थे। देशभर में करीब दो लाख लोगों को चूना लगा चुके इन ठगों को कुछ दिन पहले गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

न्यायिक हिरासत में रहे इन ठगों को अब दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर अदालत से रिमांड पर लिया है।

कैसे करते थे वारदात
आर्थिक अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त प्रवीर रंजन ने बताया कि वर्ष 2009 में एक खास समुदाय और जाति के लोगों ने ठगे जाने की शिकायत की थी। छानबीन में पता चला कि दिल्ली समेत गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में भी इसी तरह से लाखों लोगों के साथ ठगी की गई है।

इस बीच गुजरात की अहमदाबाद पुलिस ने गैंग सरगना अशोक और उसके तीनों एजेंट परवीन, खिमजी तथा केशा को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी अशोक जडेजा ने बताया कि एजेंट के जरिए उसने एक खास समुदाय और जाति के बीच यह फैलाया कि उसे सिकोदर माता-देवता से खास शक्ति प्राप्त हुई है।

समुदाय के उत्थान के लिए तीन दिन में वह रुपयों को तिगुना कर देगा। हालांकि तीन दिन के बजाए 25 से 30 दिन का समय लेकर भी तिगुना नहीं किया और गैंग के लोग रुपए लेकर फरार हो गए। गैंग के एक सदस्य बसंत लाल को पुलिस पहले ही दबोच चुकी है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

No comments:

Post a Comment