Wednesday, December 18, 2013

'सरकार गिराना कांग्रेस के खून में है'

aap not decided yet about govt formantion, says kejriwal
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सरकार बनाने या न बनाने का फैसला वह सोमवार को बताएंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने वाले 28 विधायकों की बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा, "हम लोग अभी फैसले पर नहीं पहुंचे हैं। सरकार बनानी है या नहीं, यह फैसला जनता करेगी।"

आम आदमी पार्टी 25 लाख लोगों को चिट्ठी भेज रही है, जिसमें उनकी राय मांगी गई है।

पढ़ें:- अन्ना हजारे-कांग्रेस मिलकर खेल रहे हैं फिक्स मैच!

केजरीवाल ने बताया कि दिल्‍ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं कर जनता की राय मांगी जाएगी। आम आदमी पार्टी ने एक मोबाइल नंबर भी दिया, जिस पर कॉल या एसएमएस कर अपनी राय बताई जा सकती है।

आप संयोजक से सरकार बनाने के बारे में उनकी अपनी राय मांगी गई, तो उन्होंने कहा, "मैं कोई नहीं होता यह बताने वाला। आम आदमी पार्टी केजरीवाल की पार्टी नहीं है। यह जनता की पार्टी है। जनता जो कहेगी, पार्टी का फैसला वो होगा।"

पढ़ें:- 'आप' के नहले पर कांग्रेस का दहला

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा मिलकर ऐसा दुष्प्रचार कर रही हैं कि आम आदमी पार्टी अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है, जबकि हकीकत यह है कि जितनी जिम्मेदारी से आप ने काम किया, दूसरा किसी ने नहीं किया।

केजरीवाल ने कहा कि हमने 18 सवाल करते हुए भाजपा और कांग्रेस, दोनों को पत्र लिखकर जवाब मांगा था, जिस पर भाजपा ने जवाब देने से मना कर दिया। जाहिर है, वह बड़ी पार्टी है और हम छोटे लोग हैं।

पढ़े: क्‍या आपने देखा केजरीवाल का 'मायावती स्टाइल'?

उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने कहा कि वह हमें बिना शर्त समर्थन देने को तैयार है, लेकिन राजनीति में बिना शर्त कुछ नहीं होता। कांग्रेस के खून में है सरकार गिराना। जब उसे मौका मिलेगा, वह हमारी सरकार गिरा देंगे।"

No comments:

Post a Comment