Wednesday, December 18, 2013

फिर लुढ़का सोना, 280 रुपए की गिरावट

gold falls on stockists selling; silver climbs
सराफा बाजार में मंगलवार को दोतरफा रुख देखने को मिला। औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी के भाव 1,080 रुपए की तगड़ी उछाल के साथ 45,080 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए।

दूसरी ओर, बिकवाली के दबाव में सोना 280 रुपए घटकर 30,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।

कारोबारियों का कहना है कि थोक बाजार में ऊंचे भाव पर बिक्री का जोर रहा, जिसका दबाव सोने की कीमतों पर पड़ा और उसमें गिरावट आई।

घरेलू बाजार में सोने की आठ ग्रामी गिन्नी 50 रुपए सस्ती होकर 25,150 रुपए प्रति पर बिकी। चांदी सिक्कों के भाव में 1,000 रुपए प्रति सैकड़ा का उछाल आया।

चांदी सिक्का लिवाली 86,000 और बिकवाली 87,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर दर्ज किए गए।

No comments:

Post a Comment