Wednesday, December 18, 2013

'आप' जैसे आई, वैसे ही चली जाएगीः लालू

lalu with cong on pm candidate
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए कांग्रेस पार्टी जिसे भी नामित करेगी उनकी पार्टी उसका समर्थन करेगी।

यादव ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राहुल गांधी भी प्रधानमंत्री पद के योग्य हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई भी नेता प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य नहीं है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जिस तरह से आई है, उसी आम आदमी की तरह चली भी जाएगी। दिल्ली में झूठे वायदे कर और गरीबों को गुमराह कर आम आदमी पार्टी ने सीटें हासिल की हैं। लेकिन वह आगे कामयाब नहीं होगी।

कांग्रेस पर आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं करनी चाहिए।

राजद अध्यक्ष ने कहा कि राज्यसभा में लोकपाल विधेयक का उनकी पार्टी समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार ने कम समय में जो काम किया है, वह बेमिसाल है।

No comments:

Post a Comment