Wednesday, December 18, 2013

आडवाणी की कांग्रेस पर बड़ी भविष्यवाणी

cong may be reduced to double digits in ls polls: advani
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मंगलवार को कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस दो अंकों में सिमट सकती है।

उन्होंने हाल ही में चार राज्यों में कांग्रेस की करारी हार की तुलना आपातकाल के बाद चुनावों में हुए नुकसान से की है।

अपने हालिया ब्लॉग में भाजपा नेता ने कहा कि मतदाताओं को लुभाने का हर दांव चलने के बावजूद कांग्रेस विधानसभा चुनावों में बुरी तरह से पराजित हुई और आपातकाल के बाद यह उसकी दूसरी सबसे बड़ी पराजय है।

पढ़ें:- BJP में आडवाणी का खेल खत्म!


8 दिसंबर को घोषित राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा।

आडवाणी ने लिखा है कि खासकर राजस्थान में चुनाव से ठीक पहले वोटरों को प्रलोभन देने के लिए कई अहम फैसले लिए गए लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। ऐसा लगता है कि यदि 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी केवल दो अंकों में सिमट कर रह जाए तो किसी को आश्चर्यचकित होने की जरूरत नहीं है।

पढ़ें:- मोदी हवा को आंधी में बदलेगी भाजपा

विधानसभा चुनावों को अहम बताते हुए आडवाणी ने दावा किया कि आने वाला साल बहुत ही निर्णायक होगा जोकि सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह सरकार के भविष्य को तय करेगा।

भाजपा नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का हश्र आपाताकाल के बाद हुए चुनाव जैसा ही रहेगा। भाजपा कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार पर भ्रष्टाचार, घोटालों और काला धन को लेकर लगातार हमलावर है। इन मुद्दों को लेकर आडवाणी ने 2011 में जन चेतना यात्रा भी निकाली थी।

No comments:

Post a Comment