Wednesday, December 18, 2013

'क्लीन शेव ज्यादा अच्छे लगेंगे मोदी'

Actress chitrangada singh comment on narendra modi
बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह का मानना है कि दाढ़ी के बजाय क्लीन शेव में नरेंद्र मोदी ज्यादा अच्छे दिखेंगे।

एक कार्यक्रम से इतर चित्रांगदा से जब भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि मोदी क्लीन शेव लुक भी ट्राई कर सकते हैं।

मैं सोचती हूं कि सभी पुरुषों के लुक अच्छे होते हैं। मगर वे बगैर दाढ़ी के और बेहतर लगते हैं।

मल्ल‌िका शेहरावत भी कर चुकी हैं तारीफ
स‌िने जगत की हॉट अदाकारा मल्ल‌िका शेहरावत भी इससे पहले भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। इसके साथ ही मल्ल‌िका ने नरेंद्र मोदी के ल‌िए गाना भी गाया था।

मोदी की तारीफ करते हुए मल्ल‌िका शेहरावत ने उन्हें देश का मोस्ट एल‌िजेबल बैचलर बताया था।

No comments:

Post a Comment