Wednesday, January 15, 2014

कुमार विश्वास के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Case lodge against kumar vishwas in bareilly
आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मामला एक कार्यक्रम में इमाम हुसैन और सिख धर्मगुरुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का है, जिसकी वीडियो क्लिपिंग फेसबुक और यू-ट्यूब पर शेयर की गई है।

मंगलवार को ऑल इंडिया जनसेवा कमेटी के अध्यक्ष नदीम कुरैशी के नेतृत्व में थाना कोतवाली पहुंचे मुुस्लिम समाज के लोगों ने कुमार विश्वास के खिलाफ तहरीर दी।

नदीम कुरैशी के मुताबिक कुमार विश्वास ने अपने किसी कार्यक्रम में इमाम हुसैन और सिख धर्म गुरुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं।

इसकी वीडियो क्लिपिंग यू-ट्यूब और फेसबुक पर शेयर की गई हैं। उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन का मजाक बनाकर कुमार विश्वास ने मुसलमानों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई है।

एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा ने तहरीर दिए जाने के बाद सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह से आरोपों की जांच कराई।

मामला सही पाए जाने के बाद कोतवाली में कुमार विश्वास के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में आईपीसी की धारा 295-ए और आईटी एक्ट की धारा 66-ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

No comments:

Post a Comment