Wednesday, January 15, 2014

वोट के साथ नोट मांगने घर-घर चली BJP

BJP launches drive for donations to Modi for PM fund
सूर्य के उत्तरायण होने के साथ ही भाजपा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनवाने के लिए 'वोट के साथ एक नोट' मांगने के लिए घर-घर चल पड़ी है।

इसके लिए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मकर संक्रांति को 'मोदी फॉर पीएम फंड' अभियान का शुभारंभ किया। खुद राजनाथ ने इस फंड के लिए 1100 रुपये दिए।

पढ़ें, 'जयंती टैक्स' बयान पर मोदी को चुनौती

भाजपा के इस अभियान को आम आदमी पार्टी इफेक्ट भी माना जा रहा है। जिस तरह से आप ने दिल्ली में घर-घर संपर्क कर अपना जनाधार तैयार किया, भाजपा को भी अब उसी राह पर चलने को मजबूर होना पड़ा है।

देशव्यापी अभियान के तहत मंगलवार को सभी प्रदेशों में इसका शुभारंभ किया गया। पार्टी ने कहा है कि इस फंड के लिए सिर्फ भारतीय नागरिकों से ही चंदा लिया जाएगा।

चुनाव के लिए चंदा जुटाकर जनसंघ के दौर में लौटते हुए भाजपा घर-घर जाने के साथ ही अत्याधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल करेगी। ताकि एक रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक का चंदा लिया जा सके। इसके लिए पार्टी ने ऑनलाइन चंदा लेने के लिए बाकायदा एक वेबसाइट भी शुरू की है।

मोबाइल से भी ऑनलाइन चंदा दिया जा सकेगा। वेबसाइट का उद्घाटन करते हुए राजनाथ ने कहा कि इस अभियान के तहत पार्टी ने देशभर में एक करोड़ परिवारों से संपर्क करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में अपने 272 प्लस मिशन को प्राप्त कर लेगी।

No comments:

Post a Comment