Wednesday, January 15, 2014

IIM-CAT में अन‌िरुद्ध को 100 परसेंटाइल

Anirudh made record on iim cat exam

खास-खास

अकेला उत्तर भारतीय
  • कैट टॉप करने वाले इकलौते उत्तर भारतीय
  • 2012 में सीमैट एग्जाम भी कर चुके हैं टॉप
  • नोएडा की एट्रेंटा कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर
आईआईएम कैट के रिजल्ट में 100 परसेंटाइल हासिल करने वाले दिल्ली के अनिरुद्ध बत्रा के लिए ये सरप्राइज की तरह है।

उन्होंने दूसरे प्रयास में ये कामयाबी हासिल की, लेकिन उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी। अब उनकी ख्वाहिश पुराने आईआईएम संस्थान में ही एडमिशन लेने की है।

दिल्ली के पश्चिम विहार में रहने वाले अनिरुद्ध नोएडा सेक्टर-2 स्थित एट्रेंटा कंपनी (रिसर्च एंड डेवलेपमेंट सेंटर) में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।

अमर उजाला से बातचीत में अनिरुद्ध ने बताया कि उनका एग्जाम बहुत अच्छा हुआ था, लेकिन 100 परसेंटाइल की उम्मीद नहीं थी।

इस कामयाबी के बाद अब वे एडमिशन के इंटरव्यू के लिए तैयार हैं, लेकिन उनकी प्राथमिकता में नए आईआईएम संस्थान नहीं हैं। कैट-2013 में उन्होंने आंध प्रदेश के चारों छात्रों ने ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कैट के क्वांटिटेटिव एबिलिटी और डाटा इंटरप्रिटेशन सेक्शन में 193 और वर्बल एबिलिटी एंड लॉजिकल रीजनिंग में 181 अंक हासिल करते हुए 450 में से 374 अंक प्राप्त किए हैं।

पिछले साल कैट एग्जाम में 98 परसेंटाइल से ज्यादा ले चुके अनिरुद्ध पहले भी अपनी काबिलीयत साबित कर चुके हैं।

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजूकेशन (एआईसीटीई) द्वारा होने वाले कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) की सितंबर 2012 की परीक्षा में भी अनिरुद्ध टॉप कर चुके हैं।

उन्होंने 400 में 330 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया था।

अनिरुद्ध ने बिट्स पिलानी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन बीई ऑनर्स किया है। उनके पिता अशीम बत्रा सर्विस करते हैं और देहली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के बाद फेकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एफएमएस) कर चुके हैं।

No comments:

Post a Comment