Wednesday, January 15, 2014

'आप' के कार्यालय में तोड़फोड़, धमकाया

Aam Aadmi Party office vandalised in Aurangabad
महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय में मंगलवार दोपहर कुछ अज्ञात लोगों ने घुसकर तोड़फोड़ की और वहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं को धमकाया।

आप के शहर अध्यक्ष हरप्रीत सिंह और ग्रामीण इलाके के प्रमुख जयाजी सूर्यवंशी ने बताया कि कुछ उपद्रवी लोग जबरदस्ती पार्टी कार्यालय में घुस आए और उन्होंने सदस्यता अभियान को तत्काल बंद करने की धमकी दी।

इस दौरान उपद्रवी तत्वों ने एसी, टेलीविजन सेट, फर्नीचर और अन्य सामान को तोड़ डाला और घटना स्थल से फरार हो गए।

सूर्यवंशी ने कहा कि अराजक तत्वों ने कार्यालय में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गाली गलौज भी की। उन्होंने कहा कि संदिग्ध हमलावर एनसीपी के कार्यकर्ता थे। हालांकि एनसीपी ने हिंसा में अपना हाथ होने से इनकार किया है।

एनसीपी के शहर प्रमुख मुश्ताक अहमद ने कहा कि हिंसा की घटना में उसका कोई कार्यकर्ता शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि यह और कुछ नहीं उनकी पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश है। एनसीपी प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस की सहयोगी है।

इस बीच पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

No comments:

Post a Comment