
आम आदमी पार्टी में बगावत के सुर थमते नजर नहीं आ रहे हैं।
विधायक विनोद कुमार बिन्नी के बाद अब कैप्टन गोपीनाथ और टीना शर्मा ने 'आप' की नीतियों और तरीकों पर सवाल उठाए हैं। ये दोनों नेता हाल ही में पार्टी में शामिल हुए हैं।
कैप्टन गोपीनाथ ने रिटेल में एफडीआई संबंधी फैसला पलटने के लिए केजरीवाल सरकार की तीखी आलोचना की। गोपीनाथ ने कहा, 'सरकार के ये कदम स्थानीय कारोबारियों के लिए मददगार नहीं है।'
बिन्नी फिर हुए बागी, AAP और केजरीवाल पर हमला
वहीं टीना शर्मा ने 'आप' के लोकसभा प्रत्याशियों के चयन पर भी सवाल उठाए।
टीना ने कहा, 'पहले ही दिल्ली के लिए पांच लोकसभा प्रत्याशियों का नाम तय हो चुका है। इनमें शाजिया इल्मी, आशुतोष, गोपाल राय, दिलीप पांडे और आशीष तलवार शामिल हैं। तो फिर आम लोगों से भला फॉर्म भरवाने का क्या तुक है?'
कहां हैं महिला कमांडो?
शर्मा ने कहा, 'मेरा मानना है कि पार्टी 2013 के घोषणापत्र पर काम करने के बजाय 2014 के घोषणापत्र पर काम कर रही है। जनता यह सवाल जरूर पूछेगी। सरकार महिलाओं की सुरक्षा को नकार रही है। उन्होंने पूछा कहां हैं महिला कमांडो? महिलाओं के मुद्दे पर क्या हुआ?'
इससे पहले विनोद कुमार बिन्नी ने अरविंद केजरीवाल के लिए नया सिरदर्द पैदा कर दिया।
बिन्नी ने अपनी पार्टी के तौर-तरीकों पर हमला बोला और बातों-बातों में संकेत दिया कि वह केजरीवाल की वजह से AAP के साथ नहीं आए हैं। आम आदमी पार्टी ने बिन्नी की बगावत पर कड़ा रुख दिखाया है।
लक्ष्मी नगर से विधायक और इससे पहले मंत्री न बनाए जाने से खफा हो चुके विनोद कुमार बिन्नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी मुद्दों को लेकर भटक चुकी है।
बिन्नी ने कहा, 'पार्टी की कथनी-करनी में फर्क दिख रहा है। मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा हूं और ब्योरेवार तरीके से अपनी बात रखूंगा। मेरा मानना है कि केजरीवाल सरकार मुद्दों से भटक रही है।'
विधायक विनोद कुमार बिन्नी के बाद अब कैप्टन गोपीनाथ और टीना शर्मा ने 'आप' की नीतियों और तरीकों पर सवाल उठाए हैं। ये दोनों नेता हाल ही में पार्टी में शामिल हुए हैं।
कैप्टन गोपीनाथ ने रिटेल में एफडीआई संबंधी फैसला पलटने के लिए केजरीवाल सरकार की तीखी आलोचना की। गोपीनाथ ने कहा, 'सरकार के ये कदम स्थानीय कारोबारियों के लिए मददगार नहीं है।'
बिन्नी फिर हुए बागी, AAP और केजरीवाल पर हमला
वहीं टीना शर्मा ने 'आप' के लोकसभा प्रत्याशियों के चयन पर भी सवाल उठाए।
टीना ने कहा, 'पहले ही दिल्ली के लिए पांच लोकसभा प्रत्याशियों का नाम तय हो चुका है। इनमें शाजिया इल्मी, आशुतोष, गोपाल राय, दिलीप पांडे और आशीष तलवार शामिल हैं। तो फिर आम लोगों से भला फॉर्म भरवाने का क्या तुक है?'
कहां हैं महिला कमांडो?
शर्मा ने कहा, 'मेरा मानना है कि पार्टी 2013 के घोषणापत्र पर काम करने के बजाय 2014 के घोषणापत्र पर काम कर रही है। जनता यह सवाल जरूर पूछेगी। सरकार महिलाओं की सुरक्षा को नकार रही है। उन्होंने पूछा कहां हैं महिला कमांडो? महिलाओं के मुद्दे पर क्या हुआ?'
इससे पहले विनोद कुमार बिन्नी ने अरविंद केजरीवाल के लिए नया सिरदर्द पैदा कर दिया।
बिन्नी ने अपनी पार्टी के तौर-तरीकों पर हमला बोला और बातों-बातों में संकेत दिया कि वह केजरीवाल की वजह से AAP के साथ नहीं आए हैं। आम आदमी पार्टी ने बिन्नी की बगावत पर कड़ा रुख दिखाया है।
लक्ष्मी नगर से विधायक और इससे पहले मंत्री न बनाए जाने से खफा हो चुके विनोद कुमार बिन्नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी मुद्दों को लेकर भटक चुकी है।
बिन्नी ने कहा, 'पार्टी की कथनी-करनी में फर्क दिख रहा है। मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा हूं और ब्योरेवार तरीके से अपनी बात रखूंगा। मेरा मानना है कि केजरीवाल सरकार मुद्दों से भटक रही है।'
No comments:
Post a Comment