
खरखौदा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात कार सवार दो युवकों ने चीनी से लदा ट्रक लूट लिया। इससे पहले कि वह ट्रक लेकर फरार होते, पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी सीआरपीएफ के जवान हैं और उनकी तैनाती दिल्ली स्थित एमटी शाखा में बताई जा रही है। पुलिस ने मंगलवार दोपहर पुलिस लाइन में गिरफ्तार दोनों आरोपी मीडिया के सामने पेश किए।
एसएसपी ओंकार सिंह ने बताया कि अलीगढ़ के थाना चंडोस क्षेत्र के गांव नंगला सरुआ निवासी योगेंद्र सिंह ट्रक चलाता है। सोमवार रात वह बागपत शुगर मिल से 12.6 टन चीनी ट्रक में लादकर हापुड़ के लिए रवाना हुआ।
देर रात करीब 1:20 बजे जब हापुड़ रोड पर एल ब्लाक तिराहा के पास पहुंचे, तो मारुति 800 सवार दो युवकों ने ओवरटेक करके चेकिंग के नाम पर ट्रक रुकवा लिया।
एक युवक ट्रक में सवार हो गया, जबकि दूसरा कार में ही बैठा रहा। इसके बाद बिजली बंबा चौकी से आगे ले जाकर चालक को ट्रक से फेंक दिया और ट्रक लेकर आरोपी हापुड़ की तरफ फरार हो गए।
इसी बीच चालक योगेंद्र ने बिजली बंबा चौकी पर खड़ी जीप के पास पहुंचकर पुलिसकर्मियों को वारदात की सूचना दी। इसके बाद एसओ खरखौदा तथा अन्य पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी करके रात करीब दो बजे लोहिया नगर चौकी क्षेत्र में निर्माणाधीन बाईपास पर ट्रक पकड़ लिया। दोनों आरोपी भी दबोच लिए।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विजेंद्र पुत्र नत्थी सिंह निवासी ग्राम गोगवान जलालपुर (शामली) और अमर सिंह पुत्र जसवीर निवासी ग्राम किनौनी थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर हैं।
इनकी कार भी पुलिस ने कब्जे में ले ली। आरोपी कार के कागजात भी नहीं दिखा पाए। इसके चलते पुलिस ने कार सीज कर दी। वारदात में किसी अन्य व्यक्ति के शामिल होने से आरोपियों ने इंकार किया है।
एसएसपी ने बताया कि अभी तक की जांच में यही मालूम चला है कि दोनों आरोपी सीआरपीएफ दिल्ली में एमटी शाखा में तैनात हैं।
अफसरों को भेजी जाएगी सूचना
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के संबंध में सीआरपीएफ के अफसरों को सूचना भेजी जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों सीआरपीएफ में किस पद पर तैनात हैं। सीआरपीएफ के अधिकारियों से संपर्क किया गया।
बगैर हथियार के लूट लिया ट्रक ?
पुलिस ने विजेंद्र और अमर सिंह को ट्रक लूट के आरोप में गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन लूट का यह मामला बेहद चौंकाने वाला है। पुलिस ने आरोपियों से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ।
वहीं ट्रक चालक योगेंद्र ने भी यही बताया कि आरोपियों के� पास कोई हथियार नहीं था। इससे सवाल उठ रहा है कि बगैर हथियार से आतंकित किए आखिर ट्रक कैसे लुट गया, जबकि ट्रक में एक ही आरोपी सवार था। दूसरा अपनी कार लेकर ट्रक के� पीछे-पीछे चलता रहा।
आरोपियों ने कहा, हमने नहीं की लूट
गिरफ्तार दोनों आरोपियों से जब मीडिया कर्मियो ने पूछा कि तुमने ट्रक लूटा है, तो वह बोले कि हमने नहीं लूटा। ट्रक चालक से साइड लगने पर विवाद जरूर हुआ था, लेकिन हमने उसके साथ मारपीट भी नहीं की।
गिरफ्तार आरोपी सीआरपीएफ के जवान हैं और उनकी तैनाती दिल्ली स्थित एमटी शाखा में बताई जा रही है। पुलिस ने मंगलवार दोपहर पुलिस लाइन में गिरफ्तार दोनों आरोपी मीडिया के सामने पेश किए।
एसएसपी ओंकार सिंह ने बताया कि अलीगढ़ के थाना चंडोस क्षेत्र के गांव नंगला सरुआ निवासी योगेंद्र सिंह ट्रक चलाता है। सोमवार रात वह बागपत शुगर मिल से 12.6 टन चीनी ट्रक में लादकर हापुड़ के लिए रवाना हुआ।
देर रात करीब 1:20 बजे जब हापुड़ रोड पर एल ब्लाक तिराहा के पास पहुंचे, तो मारुति 800 सवार दो युवकों ने ओवरटेक करके चेकिंग के नाम पर ट्रक रुकवा लिया।
एक युवक ट्रक में सवार हो गया, जबकि दूसरा कार में ही बैठा रहा। इसके बाद बिजली बंबा चौकी से आगे ले जाकर चालक को ट्रक से फेंक दिया और ट्रक लेकर आरोपी हापुड़ की तरफ फरार हो गए।
इसी बीच चालक योगेंद्र ने बिजली बंबा चौकी पर खड़ी जीप के पास पहुंचकर पुलिसकर्मियों को वारदात की सूचना दी। इसके बाद एसओ खरखौदा तथा अन्य पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी करके रात करीब दो बजे लोहिया नगर चौकी क्षेत्र में निर्माणाधीन बाईपास पर ट्रक पकड़ लिया। दोनों आरोपी भी दबोच लिए।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विजेंद्र पुत्र नत्थी सिंह निवासी ग्राम गोगवान जलालपुर (शामली) और अमर सिंह पुत्र जसवीर निवासी ग्राम किनौनी थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर हैं।
इनकी कार भी पुलिस ने कब्जे में ले ली। आरोपी कार के कागजात भी नहीं दिखा पाए। इसके चलते पुलिस ने कार सीज कर दी। वारदात में किसी अन्य व्यक्ति के शामिल होने से आरोपियों ने इंकार किया है।
एसएसपी ने बताया कि अभी तक की जांच में यही मालूम चला है कि दोनों आरोपी सीआरपीएफ दिल्ली में एमटी शाखा में तैनात हैं।
अफसरों को भेजी जाएगी सूचना
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के संबंध में सीआरपीएफ के अफसरों को सूचना भेजी जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों सीआरपीएफ में किस पद पर तैनात हैं। सीआरपीएफ के अधिकारियों से संपर्क किया गया।
बगैर हथियार के लूट लिया ट्रक ?
पुलिस ने विजेंद्र और अमर सिंह को ट्रक लूट के आरोप में गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन लूट का यह मामला बेहद चौंकाने वाला है। पुलिस ने आरोपियों से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ।
वहीं ट्रक चालक योगेंद्र ने भी यही बताया कि आरोपियों के� पास कोई हथियार नहीं था। इससे सवाल उठ रहा है कि बगैर हथियार से आतंकित किए आखिर ट्रक कैसे लुट गया, जबकि ट्रक में एक ही आरोपी सवार था। दूसरा अपनी कार लेकर ट्रक के� पीछे-पीछे चलता रहा।
आरोपियों ने कहा, हमने नहीं की लूट
गिरफ्तार दोनों आरोपियों से जब मीडिया कर्मियो ने पूछा कि तुमने ट्रक लूटा है, तो वह बोले कि हमने नहीं लूटा। ट्रक चालक से साइड लगने पर विवाद जरूर हुआ था, लेकिन हमने उसके साथ मारपीट भी नहीं की।
No comments:
Post a Comment