Wednesday, January 15, 2014

चलती गाड़ी में किया सास का कत्ल

gurgaon man murdered his mother in law
एक युवक अपनी बीवी को समझाने के लिए सास को अपने घर ले जा रहा था। तभी बीच रास्ते में उसने सास की गला घोंटकर हत्या कर दी और लाश को अपने घर के पास में ही फेंक दिया।

पुलिस ने शुरुआती जांच ‌के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना हरियाणा के गुड़गांव की है।

पति-पत्नी में चल रहा था झगड़ा
न्यू कॉलोनी में रविवार को 47 वर्षीय एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। सोमवार को देर शाम पुलिस ने शव की शिनाख्त लेडी फ्लोरेंस स्कूल की टीचर ऊषा देवी के रूप में की। शुरुआती तफ्तीश में मामला हत्या का लग रहा था।

ऊषा देवी का शव उसकी बेटी के घर के नजदीक मिला था। मामले की तफ्तीश कर रहे न्यू कॉलोनी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि ऊषा की बेटी और न्यू कॉलोनी निवासी उसके दामाद विनीत में कई दिनों से झगड़ा हो रहा था। इस पर विनीत ने अपनी सास को फोन कर बेटी को समझाने का आग्रह किया था।

गला दबाकर हत्या
विनीत ने शनिवार रात डेढ़ बजे फोन कर सास को यह सूचना दी। वह सास को लेकर अपने घर के पास पहुंचा तो सास अपने दामाद पर ही पिल पड़ी। उसने झगड़े के लिए उसे दोषी करार दिया। इस पर विनीत ने अपनी सास को वापस छोड़ने के लिए गाड़ी मोड़ दी।

उसने कहा कि इससे बात संभलने की बजाय अधिक बिगड़ जाएगी। इसके बाद ऊषा गुस्सा हो गई। आरोप है कि गुस्से में विनीत ने बगल वाली सीट पर बैठी सास की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को रमेश सूटा के घर के पास फेंक कर फरार हो गया।

हत्या की बात कबूली
पुलिस ने कॉल डिटेल निकलवाई तो सीधा शक विनीत पर हुआ। उसे फोन कर चौकी में बुलाया गया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment