Tuesday, January 7, 2014

विमान का फटा टायर, बाल-बाल बचे लोग

aircraft tires burst, all passengers are safe
कहते हैं, जाको राखे साइयां मार सके न कोय। यह कहावत एयर इंडिया की गुवाहाटी-दिल्ली फ्लाइट में सवार 173 यात्रियों पर सटीक बैठती है।

रविवार रात सांगानेर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान टायर फटने के चलते एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसल कर कीचड़ में जा घुसा। हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। इसके चलते 15 विमानों के संचालन पर असर पड़ा।

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे के चलते एयर इंडिया की गुवाहाटी-दिल्ली फ्लाइट को जयपुर की ओर मोड़ दिया गया था। विमान में 173 यात्री सवार थे।

रात में सांगानेर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान का टायर फट गया। हालांकि इस हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं आई। दुर्घटना के चलते रनवे को बंद कर दिया गया। इस वजह से तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ान समेत 15 फ्लाइटों के संचालन पर असर पड़ा।

No comments:

Post a Comment