Tuesday, January 7, 2014

इन 5 राज्यों में बीजेपी-कांग्रेस का बैंड बजाएगी AAP?

इन 5 राज्यों में बीजेपी-कांग्रेस का बैंड बजाएगी AAP?

महाराष्ट्र में धमक दिखाएगी आप!

महाराष्ट्र में धमक दिखाएगी आप!

आम आदमी पार्टी ने अभी रणनीति बनाना ही शुरू किया है लेकिन इसकी धमक अभी से राज्य में सुनाई देने लगी है। कांग्रेस सांसद संजय निरुपम ने अपने ही सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वह बिजली के दामों को कम करे। घोटालों का दंश झेल रही कांग्रेस के लिए आने वाला चुनाव कठिन हो सकता है। एनसीपी नेता अजित पवार अपने बयानों के कारण बदनाम हैं। तो शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का एक ही हथियार है मराठी कार्ड।

मीरा सान्याल के रूप में आप को सशक्त दावेदार मिला है। मीरा पार्टी से कह भी चुकी हैं कि वह दक्षिण मुंबई सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं। 48 सीटों वाले महाराष्ट्र में 17 सीट कांग्रेस के पास, शिव सेना के पास 11, बीजेपी के पास 9, एनसीपी के पास 8 सीटें हैं।
1 of 5

No comments:

Post a Comment