Tuesday, January 7, 2014

पाक में नग्न प्रतियोगिता, छह गिरफ्तार

nude competition in pakistan
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक नग्न प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए छह युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, लाहौर से 120 किमी दूर गुजरात जिले में आयोजित इस प्रतियोगिता के विजेता को इनाम के तौर पर 20,000 रुपये की राशि देने का फैसला किया गया था।

स्थानीय लोगों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। स्थानीय लोगों ने युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

पढ़ें, ठंड ऐसी कि जम गया सब कुछ!

No comments:

Post a Comment