Tuesday, January 7, 2014

‘मर्सडीज’ साइकिल पर थे ‘समाजवादी’ मुख्यमंत्री

Akhilesh Yadav participates in cycle rally in Firozabad
विधानसभा चुनाव के बाद जब 'समाजवादी' साइकिल चली तो सीधे 4.5 की लाख की मर्सडीज साइकिल।

जी हां, साइकिल मैराथन में रविवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिस साइकिल से शिकोहाबाद से सैफई का सफर तय किया उसकी कीमत कंपनी का नाम देखकर ही अंदाज लगाया जा सकता है। किसान और गरीबों की साइकिल से बहुत अलग और खास थी।

शिकोहाबाद के रामलीला मैदान से जब छह हजार से अधिक युवाओं को मुख्यमंत्री ने मैराथन के लिए रवाना किया तब उन्होंने साइकिल को गरीब और किसानों का साथी बताया था।

कार और बाइक की रफ्तार की तरह हाईवे पर हवा से बातें करते हुए मुख्यमंत्री की साइकिल ने जब रफ्तार पकड़ी तब हर कोई परेशान दिखा कि आखिर सीएम की साइकिल में ऐसा क्या था जो वह सबको पीछे छोड़ती जा रही है।

जानकारों ने उस वक्त साइकिल की स्पीड को 40 किमी प्रति घंटा से भी अधिक आंका था। दरअसल जिस साइकिल पर 'अखिलेश भइया' सवार थे वह दुनिया की नामी कंपनी मर्सडीज की थी।

पढ़ें, यूपी के टीपू पर भी चढ़ा केजरीवाल का रंग!

ब्रांड लोगो के साथ साइकिल का वजन साढ़े पंद्रह किलो है। खास एल्युमीनियम के फ्रेम में 26 इंच के पहिए दिए गए हैं। हाइड्रोलिक शिनानो डिस्क ब्रेक है।

आगे पीछे एलईडी लाइट हैं और डायनेमो भी लगाया गया है। छह गीयर वाली यह साइकिल हरेक गीयर पर तेज रफ्तार पकड़ती है।

वैसे इस कंपनी की साइकिल की भारत में कीमत 1 लाख 56 हजार से लेकर छह लाख तक है। यह चार से छह गीयर में आती है।

No comments:

Post a Comment