Tuesday, January 7, 2014

'यह मेरा पहला शिकार है...अभी और लाशें बिछेंगी'

faridabad school boy found hung in his room
एक लड़के का शव उसके कमरे में फंदे से लटक रहा था। यह देख घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। लेकिन वहां से मिले सुसाइड नोट ने पुलिस के भी होश होश उड़ा दिए।

उसमें लिखा हुआ था कि यह मेरा पहला शिकार है। इसके बाद और लाशें बिछेगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बाप ने बेटी से किया रेप, पंचायत ने बनाया 'पति-पत्नी'


पुलिस ने इस नोट को उल्टे हाथ से लिखे होने की बात कह पूरे मामले पर सवाल खड़ा कर दिया है। साथ ही संदेह जताया है कि यह नोट किसी और ने लिखा है। इसकी जांच की जा रही है।

यह घटना हरियाणा के फरीदाबाद शहर की है।

रिश्तेदार ने पहले की मदद, फिर करने लगा रेप

उत्तर प्रदेश के देवरिया का रहने वाला तारकेश्वर दत्त जवाहर कॉलोनी के पास 60 फीट रोड पर रहता है। उसका बड़ा बेटा कृष्ण मुरारी 11वीं कक्षा में एनएच-दो स्थित एक स्कूल में पढ़ता था। छोटा बेटा आकाश आठवीं कक्षा का छात्र है।

परिवार के सभी लोग सोमवार को काम पर गए हुए थे, जबकि कृष्ण मुरारी स्कूल में अवकाश के कारण घर पर ही था। दोपहर दो बजे जब छोटा भाई आकाश घर वापस आया तो उसने देखा कि घर के दरवाजे खुले हुए हैं। उसने कमरे के अंदर जाकर देखा तो कृष्ण फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। आकाश ने इस बात की जानकारी अपने पिता को दी।

पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के पास से नोट बरामद किया, जिसमें लिखा हुआ था कि यह मेरा पहला शिकार है। इसके बाद और लाशें बिछेगी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment